रेत से भरी हाईवा ने लिया स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर, चपेट में युवती की मौत, बौखलाए ग्रामीणों ने किया हंगामा, पसरा मातम, वाहन जप्त

A sand-laden truck hit a scooter rider, killing the girl. Distraught villagers created a ruckus, causing mourning and seizing the vehicle.

रेत से भरी हाईवा ने लिया स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर, चपेट में युवती की मौत, बौखलाए ग्रामीणों ने किया हंगामा, पसरा मातम, वाहन जप्त

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के छुईखदान क्षेत्र के पदमावतपुर में रविवार सुबह एक सडक़ हादसे में रेत से भरी एक हाईवा ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. युवती की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच एक युवती दोपहिया वाहन में पदमावतीपुर गांव से गुजर रही थी. इसी बीच एक रेत से भरी हाईवा ने युवती को चपेटे में ले लिया. जिसके चलते युवती की जान चली गई. इस घटना से बौखलाए ग्रामीणों ने हंगामा भी किया.
काफी देर तक वहां ग्रामीण आंदोलन करने के मकसद से जमा हुए थे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि युवती भिलाई की रहने वाली है. उधर घटना के बाद हाईवा चालक वाहन को छोडक़र मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB