जुआ खेलते पकडाए जुआरी, SSP ने पुरानी भिलाई थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच, जुआ-सट्टा रोकथाम में लापरवाही का आरोप

Gamblers caught gambling, SSP line-attached Old Bhilai police station in-charge, accused of negligence in preventing gambling and betting

जुआ खेलते पकडाए जुआरी, SSP ने पुरानी भिलाई थाना प्रभारी को  किया लाइन अटैच, जुआ-सट्टा रोकथाम में लापरवाही का आरोप

दुर्ग/भिलाई : कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने की कोशिश दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने करनी शुरु कर दी है. सबसे पहले गाज पुरानी भिलाई पुलिस स्टेशन के इंजार्ज पर गिरी है. एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. आरोप है कि पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी महेश ध्रुव जुआ और सट्टा रोकने में नाकाम साबित हुए. काम में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने लाइन अटैच की कार्रवाई की.
जुआ सट्टा रोकने में नाकाम थाना प्रभारी लाइन अटैच: दरअसल 27 अप्रैल को पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर दादर रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 32 हजार नगदी, 4 दो पहिया वाहन, 8 मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने जुए का फड़ चलाने वाले प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी, जी रामा रेड्डी, यूनुस कुरैशी, फरीद अहमद, अनिल वैद्य, भूपेन्द्र वर्मा, जीवी प्रसाद राव, शंकर कुमार और बंशी को गिरफ्तार किया.
आरोप है कि जुआरी प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी जीआरपी क्षेत्र में लंबे समय से सट्टा खिला रहा था. जुआ खिलाए जाने की खबर मिलते ही सीएसपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई. पुलिस ने सभी लोगों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी पर गिरी गाज: इस मामले में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी महेश ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया. थाना प्रभारी महेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र दुर्ग अटैच कर दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB