सरकारी अस्पताल में मुर्गा भात, वार्ड में कड़ाही चूल्हा रखकर बनाया किचन, स्ट्रेचर बना डाइनिंग टेबल, CMHO बोले- होगी कड़ी कार्यवाही
Murga Bhaat in government hospital chicken prepared next to the patient bed employees along with officers enjoyed CMHO strict action will be taken

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में स्टॉफ का मुर्गा पार्टी करने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल का है. इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल बुधवार को अस्पताल के वार्ड में मरीजों का बेड होना चाहिए था. जहां पर मरीजों का इलाज होना चाहिए था. वहां मुर्गा बन रहा था और बेड में बैठकर वहां के डॉक्टर और स्टॉफ मुर्गा चावल खा रहे हैं. पार्टी में अस्पताल के डाॅक्टर, प्रोग्राम मैनेजर कंपाउंडर सहित 13 लोग लगे हुये थे.
आसपास के लोगों से पता चला कि यह अस्पताल तो सुबह 10 बजे खुलना चाहिए और 4 बजे बंद होना चाहिए. लेकिन यहां का स्टॉफ इसे अपनी मर्जी से चलाता है. बुधवार को अस्पताल सिर्फ 2 बजे तक खुला. इसके बाद वहां मुर्गा पार्टी शुरु हो गई. मरीज के बेड के बगल में गैस चूल्हा रखकर वहीं चिकन बनाया गया. दूसरे लॉन और वार्ड में कुछ लोग पत्तल पर चावल रखकर चिकन आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे. ये पार्टी कई घंटे तक चलती रही.
दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक अस्पताल के स्टॉफ ने चिकन चावल का लुत्फ उठाया. जब वहां के स्टॉफ को यह पता चला कि उनकी पार्टी का वीडियो बन गया है तो वे बहानेबाजी करने लगे. उन्होंने कहा कि पड़ोस में शादी था तो वहीं से चिकन आया था. जिसे खा रहे थे. जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि चिकन और चावल वहीं मरीज के बेड के बगल से गैस चूल्हा रखकर बनाया गया.
कन्हारपुरी अस्पताल में चिकन पार्टी के दौरान डॉ. प्रफ्फुल ढीवार, मेडिकल ऑफिसर धमधा, ऋचा मेश्राम बीपीएम धमधा, सतीश ढोके ब्लॉक एकाउंट मैनेजर धमधा, जीएस उद्दे ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर धमधा, संजय रुरल हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी सहित कई अन्य छोटे कर्मचारी मौजूद थे.
इस मामले में जिले के सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि पीएचसी हो या सीएचसी, वहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मरीजों का इलाह होना है. उस समय या उसके बाद भी अगर अस्पताल में पार्टी होती है तो ये शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI