अस्पताल बना मौत का अड्डा! आधी डिलीवरी के बाद महिला को नर्स ने छोड़ा, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, गंभीर लापरवाही का लगा आरोप, कार्यवाही की मांग

Hospital became a den of death! Nurse left the woman after half of the delivery, both mother and child died, allegation of serious negligence, demand for action

अस्पताल बना मौत का अड्डा! आधी डिलीवरी के बाद महिला को नर्स ने छोड़ा, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, गंभीर लापरवाही का लगा आरोप, कार्यवाही की मांग

कुम्हारी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में ग्राम बम्हनी निवासी प्रतिभा पति गुमान सिंह आदिवासी उम्र 22 साल अपनी मां के साथ डिलीवरी के लिए पहुंची. जिसके बाद अस्पताल में पदस्थ नर्स द्वारा डिलीवरी कराने का प्रयास किया. जिससे बच्चे का आधा शरीर बाहर निकाल कर आ गया बाकी शरीर अंदर फंस गया.
जब जच्चा-बच्चा दोनों अपनी जिंदगी से लड़ रहे थे तभी डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन जिला अस्पताल तक पहुंचते ही जच्चा-बच्चा की जिंदगी हार गई और दोनों की मौत हो गई. स्वजनों ने कुम्हारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स पर लापरवाही के आरोप लगाये है.
उन्होंने कहा कि अगर नर्स द्वारा समय पर महिला को रेफर कर दिया जाता तो जच्चा-बच्चा की मौत नहीं होती. अगर हालत को नाजुक देखते हुए उसे पूर्व में रेफर कर दिया होता तो महिला और उसके बच्चे की जान बच जाती. जच्चा-बच्चा की नाजुक हालत के बाद महिला को देर से जिला अस्पताल रेफर करने की वजह से दोनों की मौत हो गई.
स्वजनों ने आपबीती सुनाते हुए जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी नर्स पर कार्रवाई की जाए. वहीं मामले को लेकर डॉ. अमित लोधी ने बताया कि नर्स ने बताया कि डिलीवरी यहां पर नहीं हो सकती थी. इसलिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. नर्स द्वारा डिलीवरी करने का प्रयास किया गया था. लेकिन न होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अब आगे क्या घटना घटी मैं नहीं बता सकता.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB