छत्तीसगढ़ में चल रहा मिलावट का खेल, ग्राहकों को लगा रहे चुना, खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी तेल बेचने के आरोप में जोगी पेट्रोल पंप किया सील
The game of adulteration is going on in Chhattisgarh, customers are being duped, the Food Department team sealed Jogi Petrol Pump on the charge of selling adulterated oil
बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय के चांदो रोड में स्थित जोगी पेट्रोल पंप में मिलावट का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद जांच में पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप को फिलहाल सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप में मिलावट कर पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी. खाद्य विभाग की टीम पेट्रोल पंप की जांच के लिए पहुंची. जहां पर शिकायत सही पाए जाने के बाद फिलहाल जोगी पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए विभाग की टीम जुटी हुई है.
पेट्रोल पंप से कुछ सैंपल भी लिए गए हैं और उसे आगे लैब में जांच के लिए भेजा गया है कि किस तरह का मिलावट इसमें किया जा रहा था और कब से यह काम चल रहा था. उसकी भी जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



