पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश करने वाला चूड़ामणि गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, तलाश जारी

Deadly attack due to old rivalry, Choodamani who tried to crush with car arrested, one accused absconding, search continues

पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश करने वाला चूड़ामणि गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, तलाश जारी

रायगढ़ : भूपदेवपुर पुलिस ने ग्राम सेन्द्रीपाली थाना खरसिया निवासी आरोपी चूड़ामणि पटेल को पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अपने भाई टीकाराम पटेल के साथ मिलकर युवक गजेन्द्र पटेल को कार से कुचलने की कोशिश करने का आरोप है.
मिली जानकारी के मुताबिक 5 जून 2025 को ग्राम सेन्द्रीपाली निवासी प्रार्थी गजेन्द्र पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के चूड़ामणि पटेल और टीकाराम पटेल से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है. दो दिन पहले भी विवाद हुआ था और उसी रंजिश के चलते 5 जून के दोपहर गजेन्द्र जब अपने साथियों अनिल कुर्रे, अजय निषाद और पवन निषाद के साथ ब्रेजा कार नम्बर CG13 AQ 0365 से नहरपाली HP पेट्रोल पंप के पास रुका था. तभी आरोपी टीकाराम पटेल अपने भाई चूड़ामणि पटेल को साथ लेकर कार नम्बर CG04 OD 7325 से वहां पहुंचे और जान से मारने की नीयत से गजेन्द्र पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया.
 गजेन्द्र ने सामने कूदकर जान बचाई. उसे दाहिने कंधे, हाथ, पसली, कोहनी और बाएं हाथ की उंगलियों में चोटें आईं. अगर वह समय पर बचाव नहीं करता तो उसकी मौके पर ही मौत हो सकती थी.
प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में धारा 110, 3(5) BNS के तहत अपराध क्रमांक 68/2025 मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई. जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर चूड़ामणि पटेल और टीकाराम पटेल के खिलाफ जानलेवा हमला किए जाने की पुष्टि हुई.
6 जून 2025 को आरोपी चूड़ामणि पटेल को उसके निवास ग्राम सेन्द्रीपाली से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया. जिसके बाद उसे गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. पुलिस अब सह-आरोपी टीकाराम पटेल की तलाश में जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB