स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में व्यवस्था बदहाल, उल्टी-दस्त से पीड़ित बच्ची को नहीं मिला बेड, बस से जिला अस्पताल जाते वक्त बच्ची की मौत
The system is in a bad state in the area of the Health Minister, a girl suffering from vomiting and diarrhea was not given a bed, the girl died while going to the district hospital by bus

कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर हालत एक बार फिर सामने आई है. इस बार स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के गृह जिले से सिस्टम की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में उल्टी-दस्त से पीड़ित डेढ़ साल की बच्ची को बेड नहीं मिला. समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. बच्ची उल्टी-दस्त से पीड़ित थी और हालत नाजुक होने के बावजूद उसे भर्ती नहीं किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर गांव निवासी परिजनों ने बताया कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर वे उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लेकर गए. जहां सिर्फ प्राथमिक उपचार कर दवा देकर घर भेज दिया गया. अगले दिन तबीयत और बिगड़ने पर बच्ची को फिर से सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कहकर भर्ती करने से इंकार कर दिया.
परिजन बच्ची को 55 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल बैकुंठपुर बस से लेकर गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने समय रहते एंबुलेंस की व्यवस्था कर बच्ची को रेफर किया होता. तो उसकी जान बच सकती थी.
बैकुंठपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल ने मामले को गंभीर लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि अगर बच्ची की हालत नाजुक थी. तो उसे प्राथमिकता से भर्ती कर इलाज देना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि बच्ची को जो दवा दी गई. वह व्यस्कों के लिए निर्धारित थी. जिससे हालत और बिगड़ गई. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने दोषी स्वास्थ्य अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB