विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर 3 साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ फरार, लोन देने वाली माइक्रोफाइनेंस कंपनी का मैनेजर आशीष गिरफ्तार
Married woman trapped in love trap and raped for 3 years, absconded when she became pregnant, Ashish, manager of a loan giving microfinance company arrested

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर में विवाहिता से दुष्कर्म कर फरार रहने वाला मायक्रोफायनेंस लोन कंपनी का मैनेजर आशीष कुमार पैंकरा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आशीष विवाहिता पीड़िता को पति से अलग कर शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा था. जिससे विवाहिता गर्भवती हो गई थी. विवाहिता के गर्भवती होने के बाद आरोपी उसे अपनाने के बजाय फरार हो गया. घटना जिले के करडेगा चौकी इलाके की है. आरोपी के खिलाफ थाना तपकरा में 64(2) बी.एन.एस. का जुर्म दर्ज किया. आरोपी बिरिमकेला थाना बतौली जिला सरगुजा छ.ग का रहने वाला है.
थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 29 साल की विवाहिता ने 8 मई 2025 को चौकी करडेगा थाना तपकरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मायका सीतापुर क्षेत्र में है. उसका विवाह चौकी करडेगा क्षेत्र के एक ग्राम के युवक से हुआ है. इसके पति की तरफ से पूर्व से 1 बेटा है. वर्ष 2018 से यह महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष के रुप में कार्य कर रही थी और समूह का संचालन कर रही थी.
इसी दौरान वर्ष 2021 में स्पंदना मायक्रोफायनेंस लोन कंपनी का मैनेजर आशीष कुमार पैंकरा इनके गांव आया और काम पड़ेगा कहकर प्रार्थिया से उसका मोबाईल नंबर ले लिया और बातचीत होने लगी. इसी दौरान माह मई 2022 में जब इसके घर में कोई नहीं था उस दौरान आरोपी इसके पास आकर झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
जिसके बाद प्रार्थिया को अषीष अपने किराए के घर कुनकुरी ले जाकर 3 साल तक पति-पत्नि के रुप में रखा. इस दौरान प्रार्थिया गर्भवती हो गई और आरोपी ने उससे शादी करने साफ इंकार कर दिया. प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर चौकी करडेगा में धारा 64(2) बी.एन.एस. का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलने पर आरोपी आशीष कुमार पैंकरा फरार हो गया था. पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. इस दौरान मुखबीर की खबर पर उसके कुनकुरी क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया. आरोपी आशीष कुमार पैंकरा उम्र 28 साल निवासी बिरिमकेला थाना बतौली के खिलाफ पुख्ता सबूत पाये जाने पर उसे 5 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
\उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी करडेगा उप निरीक्षक भागवत नायकर, प्र.आर. भगत राम गोरे, आर. 514 राजकुमार यादव की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB