शादी समारोह में घुसकर बेल्ट और कुर्सी से ताबड़तोड़ हमला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

Entered the wedding ceremony and attacked with belt and chair, police arrested 3 accused and sent them behind bars

शादी समारोह में घुसकर बेल्ट और कुर्सी से ताबड़तोड़ हमला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

बलौदाबाजार-भाटापारा : बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के  थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्दा में शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 5 मई 2025 को प्रार्थी ओमप्रकाश निषाद निवासी ग्राम मल्दा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह ग्राम मल्दा में अपने साथी के यहां शादी कार्यक्रम में मेहंदी लगाने के लिए बैठा था. तभी रात 9:30 बजे ग्राम झबड़ी निवासी आरोपियों द्वारा वहां पर आकर, घर अंदर घुसकर, पुराने गाली-गलौज एवं वाद-विवाद की बात को लेकर प्रार्थी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बेल्ट, प्लास्टिक कुर्सी आदि से मारपीट किया. इस रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 317/2025 धारा 296, 351(3), 115(2),3(5), 331(2) बीएनएस का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही करते हुए मामले में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पुराने वाद-विवाद की बात को लेकर, जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट करना कबूल किया. इस मामले में तीनों आरोपियों को 6 जून2025 को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया गया.
आरोपियों के नाम
1. रिंकू उर्फ गुलशन कौशिक उम्र 21 साल निवासी ग्राम झबडी थाना कसडोल
2. भूपेंद्र कुमार कौशिक उम्र 38 साल निवासी ग्राम झबडी थाना कसडोल
3. त्रिलोक चंद कौशिक उर्फ़ नानू कौशिक उम्र 23 साल निवासी ग्राम झबडी थाना कसडोल
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB