सोना-चांदी लूटा फिर व्यापारी को मारी गोली, बाइक का एक्सीडेंट हुआ तो देसी पिस्टल छोड़कर भाग गए लुटेरे, दो सराफा कारोबारी घायल
Gold and silver were looted and then the trader was shot, when the bike met with an accident the robbers left the country-made pistol and fled, two bullion traders were injured

मनेन्द्रगढ़ : मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर जनकपुर थाना के माड़ीसरई इलाके में दो सराफा कारोबारी के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. भाग रहे 2 लुटेरों की गाड़ी एक ग्रामीण की बाइक से टकराई. जिससे वह भी घायल हो गया. टक्कर के बाद बाइक और कट्टा छोडक़र लुटेरे भागे. घटना के बाद अब तक पुलिस गिरफ्त से लुटेरे बाहर हैं. जनकपुर पुलिस की अलग-अलग टीम अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. यह मामला मनेन्द्रगढ़ जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत माड़ीसरई इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी ब्रम्हा सोनी और अनिल सोनी शाम को हरचौका साप्ताहिक बाजार से घर वापस लौट रहे थे. जनकपुर थाना के माड़ीसरई इलाके में 2 बाइक में 4 लुटेरे आए और गोली मारी. ब्रम्हा सोनी और अनिल सोनी दोनों घायल हो गए. कारोबारियों के साथ बाईक में ब्रम्हा सोनी की सात साल की बेटी भी थी. जो सुरक्षित है. आरोपी सोना-चांदी, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए. लूटकर बाइक से भाग रहे 2 लुटेरों की गाड़ी एक ग्रामीण की बाइक से टकरा गई. जिससे वह भी घायल हो गया. टक्कर के बाद बाइक ओर कट्टा छोडक़र लुटेरे भाग गए.
कारोबारी के कंधे पर गोली मारकर लुटेरे भागे थे. मेडिकल कॉलेज शहडोल में घायल व्यापारी और एक ग्रामीण का इलाज चल रहा है. एक कारोबारी को गोली लगी है. खबर मिलते ही एसपी चंद्रमोहन सिंह जनकपुर पहुँचे. जनकपुर पुलिस अलग-अलग टीम अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस ने लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी जारी है. जनकपुर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने जनता से भी मदद की अपील की है ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB