छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, अब तक मुख्य सरगना और एक पुलिसकर्मी समेत 8 लोग गिरफ्तार

Chhattisgarh Police busted a big interstate ganja smuggling racket so far 8 people including the main kingpin and a policeman have been arrested

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़े अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, अब तक मुख्य सरगना और एक पुलिसकर्मी समेत 8 लोग गिरफ्तार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में अवैध प्रदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बिलासपुर रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर बीते 28 अगस्त को जूटमिल पुलिस द्वारा कोड़ातराई के पास गांजा रेड की बड़ी कार्यवाही कर एक महिला समेत 5 आरोपी को पकड़ा गया था. जिनसे 175 किलो गांजा, एक अल्टो कार और एक छोटा हाथी पिकअप वाहन (कुल 43 लाख रुपये की संपत्ति) जप्त किया गया था.
गिरफ्तार मुख्य आरोपी संतराम खुंटे सक्ती (छत्तीसगढ़) और इनके साथियों से कड़ी पूछताछ की गई. आरोपियों से कड़ी पूछताछ में पुलिस को तस्करों की कार्यप्रणाली और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली.
जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस एवं बिलासपुर पुलिस की 5 अलग अलग विशेष टीम बनाई गई जिन्हें अलग-अलग लोकेशन में रवाना किया गया. पुलिस टीमों ने सूझबूझ और अपनी व्यावसायिक क्षमता का बखूबी परिचय देते हुए जिला बउत (ओडिशा), जिला बिलासपुर, ग्राम पिहरीद व ग्राम चारपारा जिला सक्ती (छ.ग.) में दबिश देकर गिरोह के पूरा नेटवर्क को ध्वस्त किया.
इनमें बैकवर्ड लिंक-ओडिशा में गांजा के उत्पादन इकाई से सप्लाई करने वाला – बयोमकेश खटवा जिला बउत (ओडिशा), गांजा को उड़ीसा बॉर्डर से बिलासपुर जांजगीर एवं अन्य जगह पहुँचाने वाला गिरोह- पूर्व में 28 अगस्त को 5 आरोपी गिरफ़्तार, फॉरवर्ड लिंक-मुख्य ख़रीददार जो आस पास के क्षेत्र में गांजा सप्लाई करता है.
भागवत साहू पीहरीद सक्ती, फॉरवर्ड लिंक- छत्तीसगढ़ में आगे गांजा सप्लाई व फुटकर बिक्री हेतु गाँजा खपाने वाले- दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज सक्ती (छत्तीसगढ़), आरोपियों के मेमोरेंडम पर अवैध गांजा कारोबार से मिले रकम से खरीदी गई आई-10 कार, सिलेरियो कार, 6 मोबाइल, नकदी रकम की जप्ती की गई है.
गांजा तस्करों की टीम का मुख्य सरग़ना भागवत साहू है. जो पिछले कई सालों से अवैध गांजा ख़रीद फ़रोख़्त का धंधा करता है. शुरुआती दौर में उड़ीसा के छोटे सप्लायर से 4-5 किलो गाँजा ख़रीद कर छत्तीसगढ़ में बेचा करता था. बाद में ओडिसा के एक बड़े गाँजा सप्लायर व्योमा उर्फ व्योमकेश से संपर्क होने पर बड़ी तादाद में गांजा खरीद कर सुनसान जगह पर गांजा अपनी गाड़ी में स्थानांतरित कर अपनी टीम के आरोपी के घर में गांजा डम्प कर रखते थे और वहां से शुरुआत में 15-20 किलो गांजा निकाल कर अलग-अलग प्रदेश में सप्लाई करते थे फिर डिमांड मुताबिक 1 क्विंटल-2 क्विंटल गांजा की सप्लाई करने लगे थे. संतराम और भागवत ओडिसा पार्टी से गांजा खरीदी कर अपने साथियों के साथ रोड क्लीयर करते हुए आधे रास्ते तक आता था. ताकि पकड़ा ना जाए. फिर आगे इसके दूसरे साथी गांजा लेकर अपने गुप्त ठिकानों में छिपाकर रखते और बिक्री करते थे. गिरोह ट्रांसपोर्टिंग के जरिए माल छत्तीसगढ़ और कई प्रदेश में गांजा की बिक्री करते थे. भागवत पिछले कई वर्षों से गांजा के अवैध कारोबार में शामिल है जो अब तक पुलिस पकड़ में नहीं आया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

28 अगस्त को जूटमिल, जिला रायगढ़ में गिरोह के 5 आरोपी पकड़े जाने के बाद बाकी सभी सतर्क हो गये. इनका पूरा चैनल गिरफ्तारी से बचने अपना-अपना मोबाइल बंद कर सभी संपर्क से कट गए थे. रायगढ़ पुलिस की एकाएक अलग-अलग स्थानों पर रेड की चौतरफा कार्रवाई में आरोपी दबोचे गए हैं.
मुख्य सप्लायर व्योमकेश से गहन पूछताछ करने पर कई चौकाने वाले तथ्य आए हैं. जिसमें उसने ज़िला बाउत उड़ीसा और उसके आसपास के ज़िलों के जंगलों में अवैध गांजा उत्पादन के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. रायगढ़ पुलिस ने कार्यवाही से उद्धत सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को ओडिशा पुलिस एवं राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ साझा किया जा रहा है. ताकि गांजा के इस नेटवर्क को जड़ से पूरी तरह खत्म किया जा सके. रायगढ़ पुलिस गांजा तस्करी को पूर्णतः प्रतिबंधित करने इसी तरह की कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है.
पूर्व में गिरफ़्तार 5 आरोपी के अतिरिक्त भागवत साहू पिता हुलसराम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम पिहरीद थाना सक्ती, जिला सक्ती दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज पिता जगतराम 24 साल निवासी ग्राम पुरैना थाना खरसिया व्योम उर्फ व्योमकेश खटुआ पिता संजीत खटुआ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुडपडा थाना बांउसनी जिला बउत, ओडिशा इत्यादि शामिल है.
इस कार्रवाई के दौरान आई10 कार CG11 BH 9507, सेलेरिओ कार CG10 BS 1995, 6 मोबाइल, नकदी रकम-7500 रुपये कुल -17 लाख रुपये, पूर्व जप्ती 175 किलो गांजा, 2 चार पहिया वाहन, जुमला जप्ती 55 लाख रुपये कुल 8 आरोपी और 72 लाख की सम्पति जप्त की गई.
गिरोह को मदद करने, पुलिस की छापेमारी से बचाने व गोपनीय सूचनाएं आरोपी को देने वाले पुलिस आरक्षक-किशोर साहू ग्राम सकर्रा सक्ती (छत्तीसगढ़) को भी गिरफ़्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी:
पूर्व में गिरफ़्तार 5 आरोपी के अलावा
(1) भागवत साहू पिता हुलसराम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम पिहरीद थाना सक्ती, जिला सक्ती
(2) दीपक उर्फ नान्हू भारद्वाज पिता जगतराम 24 साल निवासी ग्राम पुरैना थाना खरसिया
(3) व्योम उर्फ व्योमकेश खटुआ पिता संजीत खटुआ उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुडपडा थाना बांउसनी जिला बउत, ओडिसा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb