दीवाली मना कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, सड़क किनारे तालाब में समाई स्‍कार्पियो, 1 महिला 1 बच्ची समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत

A family returning after celebrating Diwali became a victim of an accident Scorpio got stuck in a pond on the roadside 8 people including 1 woman and a girl died tragically

दीवाली मना कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, सड़क किनारे तालाब में समाई स्‍कार्पियो, 1 महिला 1 बच्ची समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत

बलरामपुर : शनिवार देर शाम बलरामपुर जिले के राजपुर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार स्‍कार्पियो तालाब में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. गाड़ी के ड्राइवर ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा जबकी एक और डेड बॉडी देर रात तालाब से बरामद की गई.
पुलिस ने बताया कि गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे. सभी आठ लोगों की मौत इस हादसे में हो गई. बताया जा रहा है डबरी में गिरने के बाद स्कार्पियों का दरवाजा लॉक हो गया था, जिस वजह से लोग बाहर नहीं आ सके
फिलहाल हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना शिनाख्‍त होने के बाद ही दी जाएगी. कार के नंबर से एड्रेस निकाला जा रहा है. सभी कुसमी थाने के ग्राम लरिमा के रहने वाले हैं. स्कार्पियो में सवार होकर सभी दीवाली मनाकर सूरजपुर जा रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब आठ बजे स्कॉर्पियो में एक बालिका, एक महिला व चार आदमियों को लेकर चालक मुकेश दास कुसमी के लरिमा गांव से राजपुर की तरफ जा रहा था. राजपुर पहुंचने से पहले ग्राम लडुआ के समीप तेज स्पीड की की वजह से स्कॉर्पियो से चालक का नियंत्रण हट गया. स्कॉर्पियो सड़क किनारे मौजूद डबरी (खदान) में गिर गई.

इस हादसे की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. चालक को खिड़की के सहारे किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया. इधर धीरे-धीरे स्कार्पियो का पीछे का हिस्सा गहरे पानी में समा गया. स्कार्पियो में पानी भर गया था और उसके सारे गेट बंद हो गए थे. उसमें सवार लोगों का दम घुटने लगा. डबरी में पानी ज्यादा होने की वजह से कोई तरीका भी नहीं सूझ रहा था.
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर एक्सीवेटर की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला. इस इन्तेजाम में आधे घंटे से ज्यादा का वक़्त लग गया. सभी को स्कार्पियो से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे स्‍कॉर्पियो लडुवा गांव में पानी की डबरी में घुस गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई थी. स्‍थानीय लोगों ने फौरन रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को बचाने की कोशिश की. हालांकि खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर जेसीबी की मदद से स्‍कॉर्पियो को पानी से बाहर निकाला. कहा जा रहा है कि स्‍कॉर्पियों के दरवाजे लॉक हो गए थे. गाड़ी के डोर सही वक्त पर नहीं खुले और लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रह गए.
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है. वहां पर अंधा मोड़ है. यहां ब्‍लाइंड टर्न होने की वजह से रात के समय में लोगों को मोड़ नहीं दिख पाता है. ऐसे में हादसे का शिकार हो जाते हैं. इस रोड पर अधिकतर बाहर से आने-जाने वाले लोग हादसे का शिकार होते हैं.
इस हादसे में जिन लोगों की जान गई उनके नाम हैं संजय मुंडा, चंद्रवती, कुमारी कृति, मंगल दास, भूपेंद्र मुंडा, उदयनाथ, बालेश्वर और मुकेश. मृतकों में शामिल एक शिक्षिका जो अपने पति और बेटी के साथ उसी वाहन से सूरजपुर जा रही थी. परिवार के लोग शिक्षिका को सूरजपुर छोड़ने जा रहे थे. शिक्षिका को छोड़ने के लिए पड़ोसी भी उनके साथ गए थे. पुलिस के मुताबिक गाड़ी का ड्राइवर दूसरे गांव का रहने वाला था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
मृतकों की पहचान
– चंद्रावती (पति संजय मुंडा)
– कृति (पिता संजय मुंडा, उम्र 8 वर्ष)
– संजय मुंडा (पिता वासुदेव)
– उदयनाथ (पिता रामेश्वर)
– मंगल दास (पिता धनश्याम मुंडा)
– भूपेंद्र (पिता हरिलाल)
– अविनाश (उम्र 18 वर्ष)
– वाहन चालक मुकेश दास