गौ हत्या कर मांस खाने का मामला आया सामने, हिरासत में तीन संदेही, गौवंश के अवशेष बरामद, जांच में जुटी पुलिस

A case of cow slaughter and meat consumption has come to light, three suspects in custody, remains of cows recovered, police engaged in investigation

गौ हत्या कर मांस खाने का मामला आया सामने, हिरासत में तीन संदेही, गौवंश के अवशेष बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम तिरकेला में गौ मांस खाने का मामला सामने आया है. रविवार सुबह मिली शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह संदेहियों को हिरासत में लिया है. और उनसे पूछताछ जारी है. इस मामले में एक अन्य संदेही फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों से मिली खबर पर टीम तिरकेला गांव पहुंची. जांच के दौरान मौके से गौवंश के अवशेष बरामद किए गए. जिससे गौ हत्या कर मांस खाने की पुष्टि हुई. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदेहियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार संदेही की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB