धमतरी में बेकाबू गुंडों का कहर, गौरा गौरी विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, 2 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
Uncontrollable goons create havoc in Dhamtari stabbing incident during Gaura Gauri immersion death of one youth condition of another critical widespread mourning
धमतरी : बेखौफ बदमाशों का कहर धमतरी में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भीड़ भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों के हमले में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास की है.
मिली जानकारी के मुताबिक नवीन नाग पिता नरेश नाग उम्र 26 साल साकिन सुभाष नगर खम्मन बाड़ी धमतरी ने 2 अक्टूबर 2024 को 23:10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात 10 बजे अपने साथियों युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन के साथ लाल बगीचा के गौरी गौरा विर्सजन करने मुहल्ले वालो के साथ मकई चौक नाचते गाते जा रहे थे. आरती मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड तक आए और वहा से सभी लोग पैदल पैदल अपने अपने घर जाने कलकत्ता फोटो स्टुडियो के पास पहुंचे.
उसी समय बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान, हेंमत उर्फ पन्नू सतनामी और एक नाबालिग और उनके साथी अचानक रास्ते में आए और गौरी गौरा में नाचने के दौरान धक्का मुक्की किए हो कहकर विवाद करने लगे.
इसी बीच बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, हॅमत उर्फ पन्नू सतनामी मृतक युवराज और आहत नीरज नाग के हाथो को पकड़ लिया और हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए नाबालिग को चाकू मारने बोला और एक नाबालिग लड़के का साथ दे रहा था.
तब रेहान कुरैशी अपने पास रखे धारदार चाकू से युवराज और नीरज पर हत्या करने के इरादे से कई बार जानलेवा हमला किया. इस हमला से युवराज के सीने, नीरज के पेट, कंधा और कमर में चोट पहुंचाया. इस हमले के बाद दोनों बेहोश हो गए. जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल धमतरी लेकर गए. जहां दोनो की नाजुक हालत को देखते हुए क्रिश्चियन अस्पताल बठेना में उच्च चिकित्सा के लिये रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान घायल युवराज नाग पिता जितेंद्र नाग उम्र 18 साल की मौत हो गई और नीरज नाग नाजुक हालत में भर्ती होकर इलाजरत है की खबर पर तत्काल मर्ग कायम कर मृतक युवराज नाग का शव पंचनामा पीएम काराया गया. डॉ.द्वारा मृतक की मौत का शार्ट पीएम हत्यात्मक होना लेख किया है. जिस पर हत्या का मामले में जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले में जांच के दौरान प्रार्थी गवाहों का बयान और मौका निरीक्षण घटना में इस्तेमाल चाकू की जप्त कर आरोपी नाबालिग बालक से जप्त किया गया. मामले की अभी तक की जांच से आरोपीगण एवं नाबालिग बालकों के द्वारा मृतक युवराज नाग की धारदार चाकु से जानलेवा वार कर हत्या करना और आहत नीरज नाग का हत्या का प्रयास करने का जुर्म करना घटित सबुत पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 422/24 धारा - 109(1),103 (1), 3 (5) बीएनएस०, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी बाबर खान उर्फ लल्ला उर्फ जाबर, (02) रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, (03) पन्नु उर्फ हेंमत चेलक धमतरी थाना सिटी कोतवाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. और दो नाबालिग बालकों की पृष्ट भूमि कर बाल कल्याण समिति में पेश किया गया.
घटना के बाद से वार्ड के लोगों में भारी नाराजगी है. वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो भी रिकार्ड हुआ है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोई कोशिश नहीं की.
स्थानीय लोगों को कहना है कि जिस शख्स की मौत हुई और जो घायल है दोनों सुभाष नगर वार्ड के रहने वाले हैं. घटना की खबर मिलते ही बड़ी तादाद में स्थानीय लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.
घटना के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



