राजधानी में फिर बवाल, आपस में भिड़े दो गुट, दर्जन भर लोगों ने इलाके में तोड़फोड़ कर की जमकर मारपीट, भाजपा नेता के खिलाफ जुर्म दर्ज

Chaos again in the capital two groups clashed a dozen people vandalized the area and fought fiercely case registered against BJP leader

राजधानी में फिर बवाल, आपस में भिड़े दो गुट, दर्जन भर लोगों ने इलाके में तोड़फोड़ कर की जमकर मारपीट, भाजपा नेता के खिलाफ जुर्म दर्ज

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर बवाल हुआ है. यहां विवेकानंद आश्रम के पीछे गुजराती बस्ती में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर  मारपीट हो गई. दोनों गुटों के दर्जन भर लोगों ने इलाके में तोड़फोड़ कर मारपीट की. इसके बाद दोनों गुटों के लोग शिकायत करने आज़ाद चौक थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मारपीट का CCTV वीडियो सामने आया है.
इधर, रायपुर में दो नेता आपस में भीड़ गए. जिनका वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां पर बीच चौक पर दोनों गुट के बीच जमकर हाथापाई हो गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा नेता सचिन मेघानी और राहुल चंदनानी आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच जमीन विवाद को लेकर बहस शुरु हुई थी. जो मारपीट तक पहुंच गई. जिससे आस-पास में लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने राहुल चंदनानी की शिकायत पर भाजपा नेता सचिन मेघानी, करण बजाज, दिव्यांश और कमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb