स्वामी आत्मानंद विद्यालय में में बड़ा हादसा, पढ़ाई कर रहे बच्चों के ऊपर गिरा पंखा, एक बालिका घायल, आंख के ऊपर लगे 8 टांके, मची अफरा-तफरी

Major accident in Swami Atmanand Vidyalaya fan fell on children studying one girl injured 8 stitches on eye chaos created

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में में बड़ा हादसा, पढ़ाई कर रहे बच्चों के ऊपर गिरा पंखा, एक बालिका घायल, आंख के ऊपर लगे 8 टांके, मची अफरा-तफरी

कोरबा : कोरबा जिले के बाकी मोगरा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में छज्जा गिरने का मामला सामने आया है. इसमें कक्षा तीन की छात्रा अन्य चौहान घायल हो गई. पीड़िता को आंख के ऊपर आठ टांके लगाने पड़े हैं.
अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल में छत से पंखा गिर गया. पंखे का ब्लेड एक बच्चे के सिर में लगा. माथे से खून निकलने लगा. कक्षा में अफरा-तफरी मच गई. बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया.
मंगलवार को कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली बच्ची स्कूल पहुंची थी. कक्षा में पढ़ाई-लिखाई का काम चल रहा था. इस बीच छत से एक पंखा खुलकर नीचे गिर गया. पंखे में लगा ब्लेड बच्ची के आंख के उपर हिस्से में लगा. बच्ची चिल्लाने लगी. कक्षा में बैठे अन्य विद्यार्थी डर गए.
स्कूल के शिक्षक ने मामले की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य को दी. घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बच्ची के भौं पर आठ टांके लगे हैं.
इस बीच परिवार ने स्कूल के स्थानीय प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन को दोषी बताया है. बांकीमोंगरा में शिक्षा विभाग की तरफ से आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जाता है. स्कूल मोंगरा बस्ती में स्थित है. यहां की देखरेख स्कूल का स्थानीय प्रबंधन और शिक्षा विभाग करता है.
घटना के बाद से बच्ची और कक्षा में पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों में दहशत है. घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परिजन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. विद्यालय के प्राचार्य ने पूरे मामले में गोलमोल जवाब देकर बला टालने की कोशिश की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb