पत्रकार की कार में गांजा रखकर फंसाने की कोशिश, एसपी ने टीआई अजय सोनकर को किया सस्पेंड, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
Attempt to trap journalist by keeping ganja in his car SP suspended TI Ajay Sonkar arrested and sent to jail
सुकमा : सुकमा जिले में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखने के आरोप में कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर को निलंबित कर दिया गया है. वही उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. जिसमें धारा 324 (जानलेवा हमला) और धारा 331 (अत्याचार) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी अजय सोनकर पर आरोप है कि उन्होंने आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर पत्रकार बप्पी राय, शिवेंदु त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह, मनीष सिंह की गाड़ी में गांजा रख दिया और उन्हें गिरफ्तार करवा दिया.
यह घटना उस दौरान हुई जब पत्रकार अवैध रेत की रिपोर्टिंग के लिए कोंटा सीमा पर आंध्र प्रदेश के चट्टी इलाके में पहुंचे थे. पत्रकारों की शिकायत पर FIR दर्ज की गई और अब अजय सोनकर को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.
पत्रकारों की रिहाई के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए और गृह मंत्री से भी शिकायत की गई. प्रदर्शन के बढ़ते दबाव को देखते हुए आखिरकार सुकमा पुलिस ने तुरंत प्रभाव से अजय सोनकर को निलंबित कर दिया. मामले की जांच अभी जारी है.
आपको बता दें कि, पत्रकार संघ की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर परमेश्वर तिलक की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई. जांच कमेटी की रिपोर्ट मिली. जिसके आधार पर यह पुष्टि हुई कि थाना प्रभारी अजय सोनकर ने 10 अगस्त की रात को डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) सीसीटीवी को अपने कब्जे में लिया. जो एक अनैतिक और अपराधिक कृत्य था. इस पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



