छत्तीसगढ़ की स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंच गया 8वीं का स्टूडेंट, हलक में आ गई सभी की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

8th class student reached Chhattisgarhs school with a pistol everyone lost their lives three accused arrested

छत्तीसगढ़ की स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंच गया 8वीं का स्टूडेंट, हलक में आ गई सभी की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले के एक स्कूल में सनसनीखेज मामला समाने आया है. जिसमे कक्षा 8वी में पढ़ने बच्चा पिस्टल लेकर पहुंच गया. मामला कोतवाली थाना जांजगीर का है.
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गुरुकुल स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला छात्र सोमवार को अपने पिता की आलमारी में रखे पिस्टल को लेकर दोस्तों को दिखाने के लिए स्कूल लेकर गया था. बैग की जांच के दौरान स्कूल के शिक्षक को छात्र के बैग से पिस्टल मिला.
पुलिस स्कूल पहुंची और छात्र से पिस्टल के बारे में पूछताछ की. पुलिस ने छात्र के पिता के घर की तलाशी ली. तो वहां एक तलवार भी मिली. पुलिस ने छात्र सहित उसके पिता और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
केरा रोड जांजगीर में संचालित लालू स्वीट्स के संचालक लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा 45 साल पिता आनंद राम कहरा का पुत्र गुरुकुल स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है. सोमवार 12 में अगस्त को वह अपने पिता की आलमारी में रखे पिस्टल को लेकर दोस्तों को दिखाने के लिए स्कूल ले कर गया था.
वही सोमवार को बैग की जांच के दौरान स्कूल के शिक्षक महेंद्र सिंह राठौर को छात्र के बैग से पिस्टल मिला. जिसकी खबर उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को दी. प्राचार्य की खबर पर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे और छात्र से पिस्टल के बारे में पूछताछ की.
जिस पर छात्र ने बताया कि पिस्टल को अपने पिता की आलमारी से निकालकर दोस्तों को दिखाने के लिए लेकर आया था. इस पर पुलिस ने लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा और उसके भाई लालू कटकवार उम्र 35 साल से पूछताछ की.
उन्होंने बताया कि पिस्टल और एक तलवार को बासुकीनाथ झारखंड से खरीदकर लाया था. जिस पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट, 3 (5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया और गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं छात्र को किशोर न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया. जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा.
थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि छात्र के पास से जो पिस्टल बरामद हुआ है उसका कोई लाइसेंस नहीं है. हथियार को अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के घर में रखा गया था. पिस्टल खाली था. उसमें कारतूस नहीं था. घर की तलाशी ली गई जहां एक तलवार मिली. पिस्टल और तलवार को जब्त किया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपित लालू स्वीट्स जांजगीर के संचालक हैं.
.ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb