ढाबे में अवैध शराब परोस रहा था बीजेपी का पूर्व पार्षद जय कश्यप, पुलिस ने ढाबा में मारा छापा तो दिखाई धौंस, झाड़ियों के बीच फेंक दी थी बॉटल

Former BJP councilor Jai Kashyap was serving illegal liquor in the Dhaba, when the police raided the Dhaba, he showed his arrogance and threw the bottle in the bushes

ढाबे में अवैध शराब परोस रहा था बीजेपी का पूर्व पार्षद जय कश्यप, पुलिस ने ढाबा में मारा छापा तो दिखाई धौंस, झाड़ियों के बीच फेंक दी थी बॉटल

बिलासपुर : रतनपुर पुलिस ने बीजेपी के एक पूर्व पार्षद को शराब बेचते हुए गिरफ़्तार किया है. दरअसल एसपी रजनेश सिंह ने नव वर्ष आगमन के पूर्व होटल, ढाबा, लॉज को चेक करने व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था. यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रतनपुर बाईपास मेनरोड में जय ढाबा का संचालक ढाबा में शराब बेच रहा था. जिसकी खबर पर रात करीब 1:30 बजे पुलिस टीम द्वारा जय ढाबा बाईपास मेनरोड में दबिश दी गई. पुलिस को देखकर ढाबा संचालक और वहां के कर्मचारियों के द्वारा शराब के बाटल को अपने ढाबा के बाहर फेंक दिया गया.
जिसे पुलिस द्वारा खोजकर ढाबा संचालक और बीजेपी के पूर्व पार्षद जयप्रकाश कश्यप के ऊपर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। इस दौरान ढाबा संचालक खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए पुलिस के ऊपर धौंस जमा रहा था. ढाबा संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. उसके बाद भी ढाबा संचालक राजनीति पकड़ होने की वजह से पुलिस पर दबाव बनाता रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI