जंगल में संदिग्ध हालात में मिला नन्हें हाथी का शव, गले और पैर में चोट के निशान, शिकार के लिए बिछाए तार की चपेट में आने की आशंका
Dead body of a baby elephant found in suspicious circumstances in the forest injury marks on neck and legs fear of being hit by a wire laid for hunting
मुंगेली/लोरमी : लोरमी वन परिक्षेत्र अंतर्गत टिंगीपुर इलाके में हाथी के नन्हे शावक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. कयास लगाया जा रहा है कि वन क्षेत्र में जंगली जानवरों की शिकार के लिए बिछाए गए करंट तार की चपेट में आने से नन्हे हाथी की मौत हुई है. घटना टिंगीपुर इलाके के परसापारा यादव गांव की है
चश्मदीदों की माने तो मरने वाले नन्हें हाथी का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना है. हाथी के गले और पैर में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. इधर इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर ATR सहित मुंगेली और बिलासपुर वनमण्डल के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा कि नर हाथी की मौत कैसे हुई है.
ग्रामीणों की खबर पर ATR सहित मुंगेली और बिलासपुर वनमण्डल के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में वन विभाग कब तक मौत की वजह का खुलासा करेगा. वहीं अगर करंट तार की चपेट में आने से मौत हुई है. तो जिम्मेदारों पर विभाग कब तक क्या कार्रवाई करती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



