फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर हथियार तानकर बोले- हिली तो मार देंगे गोली, डेढ़ करोड़ लेकर फरार, दो महिला सदस्य गिरफ्तार, 30 लाख जप्त

Posing as a fake crime branch officer he pointed his weapon and said - if you move you will shoot absconded with Rs 15 crore two female members arrested Rs 30 lakh seized

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर हथियार तानकर बोले- हिली तो मार देंगे गोली, डेढ़ करोड़ लेकर फरार, दो महिला सदस्य गिरफ्तार, 30 लाख जप्त

बिलासपुर : फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर चोरी करने वाले गिरोह के दो महिला सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों से 30 लाख रुपए नगद जप्त किया गया है. गिरोह के पुरुष सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त 2024 को काली मंदिर सिरगिटटी निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अगस्त 2024 को रात करीब 9 बजे राजनांदगांव से वापस घर आया तो पता चला कि 113 अगस्त 2024 को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच 4 पुरुष और 2 महिला अपने आपको क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए घर में घुस गए. सभी के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था. घर मे घुसते ही महिलाओं से कहा कि यहां से हिलोगे तो तुम्हे जान से मार देगें और घर की तलाशी लेने लगे. उनके घर में सकरी निवासी विधा प्रकाश पाण्डेय द्वारा रखवाये गए पेटी को ढूंढने लगे और पेटी को लेकर भाग गए.
फिर प्रार्थी ने विधा प्रकाश पाण्डेय को फोन कर इसकी जानकारी दी. तब विधा प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि पेटी के अंदर पैसा और जमीन संबंधी कागजात रखा हुआ था. जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
इस वारदात की खबर फौरन पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) को दी गई. उन्होंने मामले में फौरन कार्यवाही करने और आरोपीयो को पकड़ने के निर्देश दिए.
इसके बाद ए.सी.सी.यु. बिलासपुर और थाना सिरगिट्टी की संयुक्त टीम ने आरोपियो का पता लगाने सक्रिय हुए. टीम ने शहर में लगे 300 से ज्यादा सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला. जिससे संदिग्धो का हुलिया और वाहन की बारीकी से जानकारी ली गई.
इसी कड़ी में संयुक्त टीम को लगातार पतासाजी करते हुये सायबर सेल को उनके शहर में ही छिपे होने की पुखता जानकारी मिली. इसके बाद सावधानी पुर्वक योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर फर्जी क्राइम ब्रांच गिरोह के 2 महिला सदस्यो को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी की रकम 30 लाख रुपए जप्त किया गया. सिंधु वैष्णव से 20 लाख और रानी बैरागी से 10 लाख जप्त किया गया. इस मामले के बाकी आरोपियो की पहचान कर ली गई है. जिनकी पता तलाश की जा रही है.
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश गुप्ता (भा.पु.से.), थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चैधरी, प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, थाना सिरगिट्टी व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) के स्टाॅफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है और उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है.
नाम गिरफ्तार आरोपी :
01. सिंधु वैष्णव पिता विजय वैष्णव उम्र 25 साल निवासी तिफरा जोन कार्यालय के सामने थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
02. रानी बैरागी पति अवध बैरागी उम्र 30 साल निवासी भारतीय नगर एल 3 गली थाना सिविल लाईन बिलासपुर स्थाई पता देवरी थाना देवरी जिला सागर (म.प्र.)
बिलासपुर पुलिस की अपील :- अपराधियों को पकड़ने में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा लगातार कारगर साबित हो रहे हैं. बिलासपुर पुलिस की आम जानता से अपील है कि अपने मकान और दुकानों में ज़्यादा से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरा लगवाए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb