उत्तर प्रदेश से बलात्कार के आरोपी लेकर लौट रही पुलिस की स्कार्पियो पलटी, सब इंस्पेक्टर की हुई मौत, तीन आरक्षक घायल, कुत्ते की वजह से हुआ हादसा
Police Scorpio returning from Uttar Pradesh with rape accused overturned sub inspector died three constables injured accident happened due to dog
गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में कोरबा जिले की पाली पुलिस की स्कार्पियो वाहन हादसे का शिकार हो गई.हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक आरक्षक भी घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि एक आरक्षक और दो चालको को हल्की चोटे आई हैं. हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही में अनूपपुर मार्ग पर ग्राम मेडुका के पास हुआ है.
घटना की खबर मिलते ही जिले के पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है. पहली नजर में हादसे की वजह वाहन के सामने कुत्ते के आ जाने से होना बतलाया जा रहा है. हादसे में एक सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन उम्र 56 साल की मौके पर मौत हो गई, तो एक आरक्षक शैलेंद्र तंवर गंभीर रुप से घायल हो गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं जबकि एक आरक्षक नारायण कश्यप और दो चालक ड्राइवर गोपी नागवंशी और करमु चौहान को मामूली चोट आई.
इस हादसे के वक्त स्कार्पियो नम्बर CG12 BP 2572 को गोपी नागवंशी चला रहा था. उत्तर प्रदेश से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लाने के दौरान वाहन वेंकटनगर रोड से गौरेला की तरफ आने सड़क पर मेंढूका गाव के पास सुबह करीब 6 बजे सड़क में उनके वाहन के सामने अचानक एक कुत्ते के आ जाने से चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 4 बार पलटते हुए सड़क से 50 मीटर अंदर चले गई. हादसे की खबर मिलते ही जीपीएम जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को त्वरित इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया.
पाली पुलिस की टीम 1 सब इंस्पेक्टर 2 आरक्षक और 2 चालको के साथ पाली से 6 तारीख को कानपुर गई थी. किसी मामले में आरोपी की पतासाजी के लिए और कानपुर से वापस पाली आने को निकली थी. इस दौरान सुबह यह हादसा हो गया. फिलहाल गौरेला पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है. तो शव का पोस्टमार्टम के बाद मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों को सौंप दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



