जगन्नाथ मंदिर को फर्जी आईडी बनाकर बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, प्रेमिका को फंसाने की कोशिश, आरोपी प्रतीक मिश्रा गिरफ्तार
Threatening to bomb the Jagannath Temple by creating a fake ID, causing panic, attempting to trap girlfriend, accused Prateek Mishra arrested
पुरी : ओडिशा के पुरी जिले में एक युवक को एक ऐसी महिला की पहचान का इस्तेमाल कर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और पवित्र जगन्नाथ मंदिर को नष्ट करने की धमकी देने के आरोप में तटीय शहर के निवासी प्रतीक मिश्रा उम्र 30 साल गिरफ्तार किया है. जिसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
मिली जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी को प्रतीक मिश्रा ने एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई जो उस महिला जुली रानी पांडा की पहचान थी जिसने हाल ही में उसके साथ संबंध बनाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. इसके बाद उसने एक पोस्ट अपलोड किया जिसमें उसने मंदिर और एक स्थानीय खुदरा केंद्र पर बम विस्फोट करने की धमकी दी. साथ ही बीजद विधायक सुभाषिश खुंटिया को भी निशाना बनाने की बात कही. प्रतीक मिश्रा ने अपना जुर्म कबूल किया और उसका मकसद महिला को झूठे मामले में फंसाना था.
प्रतीक मिश्रा ने धमकी दी कि "पुरी जगन्नाथ मंदिर में जल्द ही बम विस्फोट होगा," "सुभाषिश खुंटिया को जल्द ही गोली मार दी जाएगी," और "मैं जल्द ही पुरी ग्रैंड सेंटर पर गोलीबारी करूंगा." ऑनलाइन धमकी का पता चलने के बाद मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. एसपी ने कहा, "मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि 11 जनवरी को महिला ने प्रतीक मिश्रा के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इस अस्वीकृति से नाराज होकर उसने कथित तौर पर महिला के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाया. उस अकाउंट से उसने जगन्नाथ मंदिर और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बम से हमला करने की धमकी दी और साथ ही बीजेडी सांसद सुभाषिश खुंटिया को भी धमकी दी.
इन पोस्टों ने सोशल मीडिया पर तुरंत हलचल मचा दी. जिसके चलते पुरी पुलिस ने जांच शुरु कर दी. अधिकारियों ने डिजिटल फोरेंसिक और कॉल रिकॉर्ड के जरिए प्रतीक मिश्रा के खाते का पता लगाया. सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ नंबर 18/26 के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद प्रतीक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया.
राज्यसभा सांसद सुभाषिश खुंटिया ने कहा कि ऐसी धमकियां उन्हें अपने कर्तव्यों से विचलित नहीं करेंगी. इन धमकियों में प्रतिष्ठित श्री जगन्नाथ मंदिर और पुरी के ग्रैंड सेंटर को भी निशाना बनाया गया है. जिससे व्यापक चिंता पैदा हो गई है.
खुंटिया ने इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है. कहा कि अगर एक मौजूदा सांसद की सुरक्षा खतरे में है. तो आम जनता और भी अधिक असुरक्षित है. उन्होंने अपनी जान, अपने परिवार और लाखों लोगों के लिए अपार सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखने वाले ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



