गौ तस्कर समझकर 19 साल के आर्यन मिश्रा का 20 Km पीछा कर सीने में मारी गोली, मैगी खाकर लौट रहा था 12वीं का छात्र, 4 आरोपी गिरफ्तार

Aryan Mishra was chased for 20 km thinking he was a cow smuggler and shot in the chest 12th class student was returning after eating Maggi 5 accused arrested

गौ तस्कर समझकर 19 साल के आर्यन मिश्रा का 20 Km पीछा कर सीने में मारी गोली, मैगी खाकर लौट रहा था 12वीं का छात्र, 4 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र की गौ तस्कर समझकर हत्या कर दी गई. मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कथित गौ रक्षक बताए जा रहे हैं. जिन्होंने गौ तस्कर समझकर छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. 
मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं का छात्र आर्यन मिश्रा उम्र 19 साल 23 अगस्त की रात 12 बजे मैगी खाने के लिए डस्टर कार में दोस्त हर्षित और शैंकी के साथ निकला था. आरोपियों ने करीब 25 किलोमीटर तक किया पीछा
कथित गौ रक्षकों ने आर्यन मिश्रा को गाड़ी रोकने का इशारा किया. तो डस्टर सवार युवकों को लगा कि जिन युवकों से उनकी रंजिश है. उन्होंने उन्हें घेर लिया है और बचने के लिए वे डस्टर में भागने लगे. उधर स्विफ्ट कार सवार कथित गौ रक्षकों को लगा कि डस्टर कार में वाकई कोई गौ तस्कर है. फिर उन्होंने भी उनका पीछा करना शुरु कर दिया. हर्षित ने करीब 25 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई. फिर उन्होंने डस्टर कार पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली डस्टर के पिछले शीशे से निकलकर ड्राइवर सीट के बगल वाली अगली सीट पर बैठे आर्यन मिश्रा को जा लगी. आर्यन को गोली लगने के बाद हर्षित ने गाड़ी साइड में रोक दी. फिर आरोपियों ने आगे बढ़कर आर्यन के सीने में फिर से गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 23 अगस्त की देर रात उन्हें खबर मिली थी कि कुछ गौ तस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर कार में शहर में रेकी कर रहे हैं और अपने साथियों को बुलाकर टैंकरों में गायों को भरकर ले जा रहे हैं.
इस दौरान फरीदाबाद के पटेल चौक पर उन्हें डस्टर कार दिखी. तो स्विफ्ट कार में सवार आरोपियों ने डस्टर कार को रुकने का इशारा किया. डस्टर कार हर्षित चला रहा था और आर्यन मिश्रा उसके बगल में बैठा था. हर्षित और शैंकी का कुछ दिन पहले कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था. जिसमें शैंकी के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण, आदेश और सौरव हैं. ये सभी आरोपी गौरक्षक बताए जा रहे हैं. पहले तो आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए बताया कि उन्होंने हत्या में इस्तेमाल हथियार बवाना नहर में फेंक दिया है. लेकिन पुलिस ने आरोपी अनिल के घर से हथियार बरामद कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
19 साल का आर्यन मिश्रा 12वीं का छात्र था और वह अपने परिवार के साथ एनआईटी पांच नंबर में किराए के मकान में रहता था. 23 अगस्त को रात करीब 9:30 बजे आर्यन अपने मकान मालिक श्वेता गुलाटी, उनके बेटे हर्षित, शैंकी और एक पड़ोसी महिला के साथ बड़खल मेट्रो के पास मॉल में मैगी खाने के लिए गया था. मैगी खाने के बाद रात करीब 11:30 बजे जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb