दो बच्चों की मौत की सच्चाई जानने कांग्रेस के जांच दल ने किया दौरा, छग में महिलाएं असुरक्षित, आठ महीनों में 600 से ज्यादा रेप, मौन व्रत धारण करेंगे कांग्रेसी

Congress investigation team visited to know the truth about the death of two children women are unsafe in Chhattisgarh more than 600 rapes in eight months Congressmen will observe a fast of silence

दो बच्चों की मौत की सच्चाई जानने कांग्रेस के जांच दल ने किया दौरा, छग में महिलाएं असुरक्षित, आठ महीनों में 600 से ज्यादा रेप, मौन व्रत धारण करेंगे कांग्रेसी

दो बच्चों की मौत, कांग्रेस नेताओं के जांच दल ने किया दौरा

बिलासपुर : टीकाकरण में मासूम बच्चों की मौत के कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पांच वरिष्ठ नेताओं की कमेटी बनाई. कमेटी ने कोटा के पटेता जाकर सभी तथ्यों को जाना और दुखी परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और कोटा में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में बीएमओ और अन्य स्टाफ से मिलकर तथ्य इकट्ठे किए.
कोटा बीएमओ एक जिम्मेदार डॉक्टर है और उन्होंने डॉक्टर की बेहद कमी है समिति से किया शिकायत और जो डॉक्टर है वो भी अटैचमेंट बिलासपुर के न्यायालय में है. दोनों मृतक बच्चों के परिजनों ने शासन पर लगाया आरोप और अव्यवस्था और लापरवाही बरती गई.
परिजनों ने और जांच की मांग की. जिन बच्चों की मौत हुई उसमे एक बच्चा सात किलो का था जो दो महीने का था और दूसरा दो किलो सात सौ ग्राम का था. वो दो दिन का था. और टीके के पहले दोनों स्वस्थ थे. उनकी हालत टीके के बाद ही बिगड़ी और यह दुखद घटना सामने आई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पिता ने बताया CMHO ने डांटकर भगाया, अमृत काल में स्वास्थ्य विभाग ने पिलाया जहर

रविन्द्र कुमार मानिकपुरी ने टीम के सामने बताया कि उसके दो महीने के बच्चे का नाम सारांश था. बच्चा पुरी तरह से स्वस्थ्य और वजन करीब 7 किलो से ज्यादा था. टीकाकरण के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे कोटा स्थित सामुदायिक केन्द्र लेकर आया. लेकिन डाक्टर ने बिना जांच किये बताया कि मां दूध पीने से बच्चे की मौत हो गई है. सीएचएमओ श्रीवास्तव ने बिना सुनवाई किए हमें डांट फटकार के भगा दिया. पीएम भी नहीं किया.
पीड़ित पिता मानिकपुरी ने बताया कि उसके बच्चे की मौत की वजह डाक्टरों की लापरवाही है. आरोपियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. पीडित पिता ने बताया कि दस साल बाद बच्चा पैदा हुआ. लेकिन अमृत काल के जहर ने बच्चे को छीन लिया. शैलेष ने बताया कि वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने गुहार लगाने पर पीडितो को अस्पताल से भगा दिया. पोस्टमार्टम करना भी उचित नहीं समझा.

छग में महिलाएं सुरक्षित नहीं -कांग्रेस, आज नेहरु चौक पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में करेंगे मौन प्रदर्शन

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में 129 एफआईआर अकेले 25 प्रतिशत होना दुर्गभाग्यजनक।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमिटी नेहरु चौक में छत्तीसगढ़ में लचर कानून व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में एक दिवसीय मौन धरना काली पट्टी लगा कर रही है. धरना में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, लचर कानून व्यवस्था और महिलाओं, बच्चियों के साथ लगातार हो रहे अपराध को लेकर किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले कुछ समय में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई है.
सिर्फ 8 महीने में ही प्रदेश में महिलाओं के 3000 से ज्यादा  जुर्म दर्ज हुए हैं. तो वही स्कूल में मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार पर एफआईआर नहीं होने पर भी कांग्रेस विरोध कर रही है. प्रदेश में जिस तरह से कानून की लचर व्यवस्था सामने आई है. उसे लेकर कांग्रेस अब सड़क से विधानसभा तक लड़ाई लड़ने की बात कह रही है. जिससे प्रदेश में वापस कानून का राज स्थापित हो सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्र वार्ता में मौजूद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी और जिला प्रवक्ता सुनील सिंह आज संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 9 महीने की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हो गई हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से असफल साबित हो गई है. सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है. पिछले आठ महीनों में प्रदेश में महिलाओं के कुल 3094 अपराध हुए हैं. जिसमें करीब 600 से ज्यादा सिर्फ बलात्कार की घटनाएं हैं.