छत्तीसगढ़ में एक साथ 17 बंदरों की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटा वन विभाग, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

17 monkeys shot dead simultaneously in Chhattisgarh created panic forest department engaged in investigation case registered against unknown accused

छत्तीसगढ़ में एक साथ 17 बंदरों की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटा वन विभाग, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

बेमेतरा : गांव में बंदरों से फसलों की सुरक्षा के लिए रखे गए रखवार ने 17 बंदरों को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल बेलगाॅव में फसल की देखरेख के लिए ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल, कोटवार और ग्रामवासियों की मौजूदगी में बंदर भगाने के लिए सभी घर से 1 किलो चावल और कुछ नगद रकम पर रखवार रखा गया था.
रखवार ने क्रूरता पूर्वक 17 बंदरों को मार दिया. बंदरों के मरते ही आसपास के ग्रामीण अंचल में खबर आग की तरह फैल गयी. जिसकी खबर मिलते ही वन विभाग, थाना प्रभारी, तहसीलदार, आरआई, पशु चिकित्सा का पूरा अमला बेलगाॅव पहुंचा और बंदरों की मौत की जांच में जुट गया.
पंचायत भवन में बैठक लेने पर ग्रामवासी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. लेकिन पुलिस एवं वन विभाग जांच में चुट गया है. आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ वन अपराध दर्ज कर लिया गया है. घटना पर हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुये अपराधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं पंच सीताराम वर्मा ने कहा कि अन्य गाॅव से बंदर भगाने वाले को गांव बुलाया गया था. बुधवार को मेरे घर के सामने ही बंदर भगाने वाले ने बंदूक चलाकर हमला किया. जिससे 10 बंदरों की मौत मेरे सामने ही हो गई. दूसरे दिन अन्य घायल हुए बंदरों की मौत हुई. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. विभाग लगातार जानकारी लेने में जुटा हुआ है. उम्मीद हैं बन्दरों की हत्या करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई होगी.
दुर्ग सीसीएफ के मुताबिक शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि बंदर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. इस वजह से बंदरों को मारा गया. इसकी जांच दुर्ग और कवर्धा डीएफओ को दी गई है. इस मामले की बिसरा जांच के भी निर्देश दिए गए हैं.
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb