पानी पीने के बहाने घुसा जीजा, घर में सो रही नाबालिग साली को बनाया अपनी हवस का शिकार, आरोपी रामनारायण ठाकुर गिरफ्तार
Brother-in-law entered on the pretext of drinking water made minor sister-in-law sleeping in the house a victim of his lust accused Ramnarayan Thakur arrested
जशपुर : शुक्रवार के दिन एक और नाबालिग छात्रा से रेप की वारदात हुई थी. इस घटना से जीजा और साली का रिश्ता शर्मसार हो गया. घर में सो रही नाबालिग साली के कमरे में घुसकर आरोपी जीजा ने जबरदस्ती अपनी साली से शारीरिक संबंध बनाया.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रामनारायण ठाकुर ने अपनी साली से पानी मांगा और उसे अकेला पाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. पत्थलगांव पुलिस ने सीतापुर क्षेत्र से आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी जीजा रामनारायण ठाकुर के खिलाफ थाना पत्थलगांव में अप.क्र. 181/24 धारा 64(1), 332(ख) बी.एन.एस. और धारा 4 पाॅक्सो एक्ट का जुर्म दर्ज किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त 2024 के दोपहर 17 साल नाबालिग पीड़िता अपने घर का दरवाजा बंद कर आराम कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस गांव का रहने वाला जीजा रामनारायण ठाकुर इसके घर में अकेला होना जानकर जबरदस्ती घर में प्रवेश किया और पानी पीने के लिये मांगा. इसके बाद वह पीड़िता को जबरदस्ती एक दूसरे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और वहां से फरार हो गया. आरोपी पहले भी इसके घर में आना-जाना करता था.
इस रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 64(1), 332(ख) बी.एन.एस. एवं धारा 4 पाॅक्सो एक्ट का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. आरोपी जीजा रामनारायण ठाकुर घटना घटित कर फरार चल रहा था.
फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी. जांच के दौरान मुखबीर की खबर पर कार्यवाही करते हुए सीतापुर क्षेत्र से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में उक्त आरोपी ने अपराध घटित करना कबुल किया है. आरोपी रामनारायण ठाकुर उम्र 43 साल निवासी खारढोढ़ी थाना पत्थलगांव के खिलाफ जुर्म का सबूत पाये जाने पर उसे 1 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
इस मामले की पूरी कार्यवाही में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, आर. 383 आषीशन प्रभात टोप्पो, आर.क्र. 546 ताराचंद मिरेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- ”प्रकरण अत्यंत संवेदनशील है, इस प्रकरण में फरार आरोपी रामनारायण ठाकुर को सीतापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि./कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



