एम्बुलेंस की लचर व्यवस्था, समय पर नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस, प्राइवेट गाड़ी से ले गए परिजन, महिला ने सड़क पर ही दे दिया बच्चे को जन्म

Poor arrangement of ambulance Mahtari Express did not reach on time family members took them in private car woman gave birth to child on the road itself

एम्बुलेंस की लचर व्यवस्था, समय पर नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस, प्राइवेट गाड़ी से ले गए परिजन, महिला ने सड़क पर ही दे दिया बच्चे को जन्म

खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई : प्रसव से पीड़ित गर्भवती महिला को समय पर महतारी एक्सप्रेस 102 का फायदा नहीं मिल पाने की वजह से महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिला निर्माण के बाद भी बेहतर चिकित्सीय सुविधा नहीं होने होने की वजह से एक गर्भवती महिला को सड़क पर ही एक निजी वाहन में बच्चों को जन्म देना पड़ा. 
मिली जानकारी के मुताबिक कटंगी कला निवासी जानकी पटेल पति सुरेंद्र पटेल उम्र 28 साल को सोमवार 18 नवंबर को प्रसव पीड़ा हुई. जिसक़े बाद गांव की मितानिन को आनन-फानन में बुलाया गया. मितानिन द्वारा महतारी एक्सप्रेस 102 को डायल कर खबर दी गई. लेकिन महतारी एक्सप्रेस के समय पर नहीं पहुंचने की वजह से लंबे इंतजार के बाद गर्भवती महिला के परिजनों ने प्राइवेट गाड़ी का सहारा लिया और गर्भवती महिला को प्राइवेट गाड़ी से छुईखदान अस्पताल लाया ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में ही छुई खदान पेट्रोल पंप के पास महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. महिला की हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों की मदद से छुईखदान प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. फिलहाल जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित है. 
इस बारे में स्वास्थ्य केंद्र के बी एमओ ने कहा कि छुईखदान-गंडई-साल्हेवारा तीनों स्थानों पर एक-एक महतारी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा है. कभी-कभी किसी वजह से समय पर वाहन की सुविधा उपलब्ध होने में देर हो जाती है. उक्त महिला ग्राम कटंगी कला की है जो की खैरागढ़ क्षेत्र में आता है. फिलहाल यहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ और सलामत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI