जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 16.98 लाख की धोखाधड़ी, बालाजी ड्रीम सिटी में प्लाट खरीदने के लिए किया संपर्क, आरोपी विजय भिलाई से गिरफ्तार
Fraud of Rs 16.98 lakh in the name of land registry, contacted to buy a plot in Balaji Dream City, accused Vijay arrested from Bhilai
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी की गई. आरोपी पी विजय कुमार ने बालाजी ड्रीम सिटी में प्लॉट बेचने के नाम पर 16.98 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने बालाजी ड्रीम सिटी टेडेसरा में प्लॉट खरीदने के लिए पी विजय कुमार उम्र 35 साल से संपर्क किया था. आरोपी ने ब्लॉक A का प्लॉट नंबर 72 (2256.28 वर्गफीट) को 15.56 लाख रुपए में बेचने का सौदा किया. इसके लिए पीड़ितों ने उसे बयाना और अन्य खर्च के रूप में 11.27 लाख रुपए दिए. साथ ही बालाजी ड्रीम सिटी टेडेसरा के प्लॉट नंबर 154 और 155 को 13.69 लाख रुपए में बेचने का सौदा कर, बयाना और अन्य खर्च के लिए 5.71 लाख रुपए भी दिए गए.
आरोपी ने प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के नाम पर बिक्रीनामा तैयार किया और साथ ही आम मुख्तारनामा भी बनवा लिया. उसने सभी मूल दस्तावेज अपने पास रख लिए. रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकरण का नाटक कके आम मुख्तारनामा के कागज बनवाकर पीड़ितों के साथ कुल 16.98 लाख रुपए की धोखाधड़ी की.
पीड़ितों की इस शिकायत पर सोमनी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 420 और 123/2025 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को स्मृति नगर, भिलाई से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने प्रमोद कुमार कुमरे (लखनऊ) और तारकेश्वर नाथ से प्लॉट बेचने के नाम पर 11.27 लाख और 5.71 लाख रुपए लिया था.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सभी मूल दस्तावेज जब्त कर अदालत में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में प्र. आर. डूलेश्वर साहू, आर. कालीचरण देशमुख, लीला साहू, बेनु नेताम और गुलाब चंद्राकर की अहम भूमिका रही. पुलिस अब पूरे रैकेट की जांच में जुट गई है और यह भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं अन्य लोग भी इस ठगी का शिकार तो नहीं हुए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



