नशे में धुत्त भिलाई में हाथ काटते मिले लव बर्ड्स, हिरासत में 32 लोग, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई लड़कियां, मचा हड़कंप, पुलिस कर रही मामलों की जांच

Love birds found cutting hands in drunken Bhilai, 32 people detained, girls caught with boyfriends, commotion ensued, police investigating the cases

नशे में धुत्त भिलाई में हाथ काटते मिले लव बर्ड्स, हिरासत में 32 लोग, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई लड़कियां, मचा हड़कंप, पुलिस कर रही मामलों की जांच

दुर्ग : दुर्ग जिला के भिलाई में रविवार सुबह 4 बजे 200 पुलिसकर्मियों ने तालपुरी परिजात कॉलोनी में छापेमारी की. इस दौरान फ्लैट में प्रेमी जोड़ा मिला. जो नशे की हालत में ब्लेड से अपने हाथ काट रहे थे. इनके साथ ही 32 लोग हिरासत में लिए गए हैं. इनमें कुल 4 लड़कियां भी शामिल हैं. मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को जो हाथ काटते मिले उनमें साहिल कामले उम्र 22 साल निवासी हाउसिंग-बोर्ड जामुल और मेनका साहू उम्र 21 साल निवासी घासीदास नगर भिलाई के रहने वाले हैं. हालांकि इनका कहना है कि वह शादी कर लिए हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि नशीली गोली या इंजेक्शन से ऐसी हालत होती है.
दरअसल तालपुरी परिजात कॉलोनी BPL कार्डधारियों के लिए बनाई गई है. लेकिन जिनको अलॉट किया गया है. वह लोग दूसरों को किराए पर दे दिए हैं. कॉलोनी वाले नशे और हुल्लड़बाजी को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.
पुलिस की 6 अलग-अलग टीमों ने सभी संदिग्ध फ्लैटों के दरवाजे खटखटाए और जांच की. इस दौरान लोग गांजा और हुक्का पीते मिले. पुलिस ने 2 हजार फ्लैट की चेकिंग की. ये लोग शाम ढलते ही कॉलोनी में शराब और दूसरे तरह के नशे में डूबे रहते हैं.
दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि ये लोग रात में नशे की हालत में आपस में मारपीट और गाली गलौज करते हैं. जिससे कॉलोनी के लोग परेशान थे. अलग-अलग फ्लैट में रह रहे 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें 4 लड़कियां शामिल थीं. चारों लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नशे जैसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाई गईं हैं. इसके साथ लड़कों के पास से चाकू और चोरी की बाइक जब्त की गई. सभी फ्लैट्स मालिकों को किरायेदारों से वेरिफिकेशन कराने को कहा गया है.
कॉलोनी के पदाधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए एंट्री पॉइंट्स पर गेट लगाए गए हैं. लेकिन किरायेदारों का वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है. यहां 2000 फ्लैटों में से सिर्फ 350 का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है. पुलिस कार्रवाई से स्थानीय लोग संतुष्ट दिखे और उन्होंने आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई की मांग की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI