छत्तीसगढ़ में गौ तस्करों का मुखबिर निकला पुलिस वाला, सिपाही को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

Policeman turns out to be an informer of cow smugglers in Chhattisgarh constable arrested and sent behind bars

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करों का मुखबिर निकला पुलिस वाला,  सिपाही को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

दुर्ग : दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले में अपने ही सिपाही पर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल 10 सितंबर को पुलिस ने गौ तस्करी की खबर पर एक फॉर्म हाउस पर रेड मारी थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पाटन थाना के आरक्षक डिलेश्वर पठारे ने गौ तस्करों को रेड की खबर दे दी. इसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गए.
वरिष्ठ अधिकारियों ने गौ तस्करी के मामले में सिपाही डिलेश्वर पठारे के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है. फार्म हाउस में पकड़ाए मवेशी तस्करी केस का मुख्य आरोपी संजय गिरी गोस्वामी है. उसी के फार्म हाउस में बेजुबानों को ट्रक में ठूंसकर कत्लखाना भेजा जा रहा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb