नशे में धुत दूल्हा पहुंचा मंडप, लड़खड़ाती चाल ने खोल दी पोल, दुल्हन ने ठुकराई शादी, ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके पिता को घेरा, मचा बवाल

A drunken groom arrives at the wedding venue, his staggering gait reveals the truth, the bride rejects the marriage, and villagers surround the groom and his father.

नशे में धुत दूल्हा पहुंचा मंडप, लड़खड़ाती चाल ने खोल दी पोल, दुल्हन ने ठुकराई शादी, ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके पिता को घेरा, मचा बवाल

सुपौल : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक शादी समारोह उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गया. जब दूल्हा नशे की हालत में मंडप पर पहुंच गया. मिरजावा पंचायत के ठाकुर टोला में आयोजित इस विवाह समारोह में खुशियों का माहौल पल भर में तनाव और हंगामे में बदल गया.
मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार जिले के फलका निवासी विलाश ठाकुर का बेटा राजेश कुमार. मिरजावा पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित ठाकुर टोला के स्व विजेंद्र ठाकुर की बेटी नेहा कुमारी से विवाह करने पहुंचा था. शादी की शुरुआती रस्में सामान्य रुप से चल रही थीं. वरमाला की रस्म भी पूरी कराई गई. लेकिन जैसे ही दूल्हे को मंडप पर बैठाया गया. उसकी लड़खड़ाती चाल, असामान्य व्यवहार और नशे की हालत ने सभी को चौंका दिया.
मंडप में मौजूद दुल्हन, पुरोहित और ग्रामीणों ने जब दूल्हे की हालात देखी तो माहौल अचानक गंभीर हो गया. दुल्हन नेहा कुमारी ने हालत को समझते हुए बिना किसी दबाव या हिचकिचाहट के शादी से साफ इंकार कर दिया और मंडप छोड़कर चली गई. दुल्हन के इस फैसले के बाद समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा देखकर अधिकांश बराती मौके से खिसक गए, लेकिन ग्रामीणों ने दूल्हे की गाड़ी समेत दूल्हा और उसके पिता को घेर लिया. हालात को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मामला तब शांत हुआ, जब दूल्हे के परिजनों ने उपहार में मिली रकम और सामान वापस कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा और उसके पिता को जाने दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि दुल्हन ने अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए साहसिक फैसला लिया है. नशे की हालत में शादी करने आए दूल्हे को ठुकराकर उसने महिला सशक्तिकरण की एक मजबूत मिसाल पेश की है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग दुल्हन नेहा के फैसले की जमकर सराहना कर रहे हैं.
हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े घटनाक्रम की खबर स्थानीय पुलिस तक नहीं पहुंच सकी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB