रातों-रात गायब हो गया 40 साल पुराना लोहे का पुल, 15 चोरों ने मिलकर गैस कटर काटा, 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 चोरों की तलाश जारी
A 40-year-old iron bridge vanished overnight; 15 thieves hacked it with a gas cutter. Five suspects arrested and a search continues for 10 more.
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पुल रातों-रात चोरी हो गया. रात तक पुल सही सलामत था. लेकिन अगले दिन सुबह पुल में लगी लोहे की 15 टन रेलिंग गायब मिली. रशियन हॉस्टल के पास ढोढ़ीपारा इलाके में नहर पर यह पुल 40 साल पहले बना था. 15 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, इसमें 5 आरोपी पकड़े गए हैं. बता दें कि इस पुल से नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के लोग शहर तक आते-जाते थे. पुल चोरी होने के बाद से आवाजाही बंद है. यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना वाली रात चोर अपने साथ गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एलपीजी सिलेंडर लेकर आए. उन्होंने पूरी रात मशक्कत कर पुल के 80 फीट लंबी रेलिंग के एक-एक हिस्से को काटा. फिर लोहे को काट-काटकर टुकड़े किए और गाड़ी में भरकर अपने साथ ले गए.
वार्ड नंबर 17 ढोढ़ीपारा के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि नहर किनारे लोगों की आवाजाही के लिए लगाई गई 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग रातों-रात गायब हो गई. चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर इसे काटा. जिसके कुछ हिस्से नहर में भी गिरे मिले. यह चोरी तब सामने आई जब सुबह लोग वहां से गुजरे. पुल 40 साल पुराना था। इसमें लगी मोटे मोट लोहे की प्लेट इतनी मजबूत थी कि 40 साल से इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
पार्षद श्रीवास ने यह भी बताया कि चोरों ने सिर्फ इस पुल की ही चोरी नहीं की. बल्कि इसी क्षेत्र में ढेंगुरनाला के ऊपर नगर पालिका निगम की जल आवर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन को सहारा देने के लिए बनाए गए लोहे के स्ट्रक्चर को भी पार कर दिया. इसमें लगे लोहे के एंगल को करीब 15 फीट तक काट कर ले गए. इससे पाइपलाइन की सुरक्षा भी चरमरा गई है. जल्द ही पाइपलाइन को सपोर्ट नहीं किया जाता तो पाइपलाइन भी गिर सकती है. पाइपलाइन गिरती तो पानी की समस्या हो जाती.
पार्षद ने आशंका जताई कि अगर रेलिंग के निचले हिस्से और सपोर्टिंग एंगल्स को भी काट दिया जाता है तो पाइपलाइन का एक बड़ा हिस्सा गिर सकता है. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने पुष्टि किया कि वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 53/2026, धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए SP सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया. उनके निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में साइबर सेल कोरबा और चौकी सीएसईबी पुलिस को पतासाजी के लिए लगाया गया था.
जांच के आधार पर कुल 15 आरोपियों की पहचान हुई. इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने लोहे की रेलिंग/पुल को गैस कटर से काटकर चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने उनके कब्जे से कटी हुई लोहे की रेलिंग बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपी
लोचन केवट उम्र 20 साल निवासी रामपुर, जिला कोरबा
जयसिंह राजपूत उम्र 23 साल निवासी रामपुर, जिला कोरबा
मोती प्रजापति उम्र 27 साल निवासी रामपुर, जिला कोरबा
सुमित साहू उम्र 19 साल निवासी रामपुर, जिला कोरबा
केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर उम्र 22 साल रामपुर, कोरबा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



