नदी में गिरी चप्पल तो छात्र ने लगा दी पानी में छलांग, 24 घंटे बाद आधा किलोमीटर दूर मिली लखराम एनीकट में स्टूडेंट की लाश

When slippers fell in the river the student jumped into the water after 24 hours the students body was found half a kilometer away in Lakhram Anicut

नदी में गिरी चप्पल तो छात्र ने लगा दी पानी में छलांग, 24 घंटे बाद आधा किलोमीटर दूर मिली लखराम एनीकट में स्टूडेंट की लाश

बिलासपुर/रतनपुर : न्यायधानी से अनोखा मामला समाने आया है. यहां शुक्रवार को खारंग नदी पर बने एनीकट से ग्यारहवीं की एक छात्र ने नदी में छलांग लगा दी. और गहरे पानी में डूब गया. इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर छात्र की तलाश शुरु कर दी. लेकिन देर शाम तक छात्र को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. वहीं एसडीआरएफ की टीम ने दुसरे दिन सुबह एनीकट से करीब आधा किलोमीटर दूर छात्र के शव को बरामद किया गया. मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना क्षेत्र के चोरहा देवरी के रहने वाले शरद शिकारी लखराम स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा था. जो शुक्रवार की सुबह खारंग नदी पर बने एनीकट को पार कर रहा था. उसी दौरान उसका चप्पल नदी में गिर गई. तभी चप्पल को निकालने छात्र भी नदी में कूद गया. इस दौरान वह पानी के तेज बहाव बह गया और लापता हो गया.
आसपास के लोगों ने बताया कि छात्र कुछ देर तक पानी में तैर रहा था. इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में गायब हो गया. छात्र के गायब होने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.
छात्र के परिजन और गांव के लोग बड़ी तादाद में एनीकट के पास पहुंच गए. गांव के लोगों ने फौरन गायब छात्र की तलाश शुरु कर दी. इधर रतनपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. साथ ही घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने गायब छात्र की तलाश शुरु कर दी. लेकिन देर शाम तक छात्र को नहीं ढूंढा जा सका था. शनिवार को 24 घण्टे बाद शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb