पुराना बस स्टैंड में दहशतगर्दी फैलाते दो युवकों का वीडियो वायरल होते ही पहुंची पुलिस, दो चापड़ के साथ दोनों गिरफ्तार कर कर भेजा जेल

As soon as the video of two youths spreading terror in the old bus stand went viral the police arrived arrested both of them with two choppers and sent them to jail

पुराना बस स्टैंड में दहशतगर्दी फैलाते दो युवकों का वीडियो वायरल होते ही पहुंची पुलिस, दो चापड़ के साथ दोनों गिरफ्तार कर कर भेजा जेल

बिलासपुर/तारबाहर : तारबाहर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बस स्टैंड मे गुंडागर्दी कर रहे थे. किसी वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो से दो चापड़ और लोहे की पाइप जप्त की गई है.
बिलासपुर जिले के पुलिस को खबर मिली कि पुराना बस स्टैंड में कुछ लड़के शराब भट्टी के पास गुंडागर्दी कर दहशत का माहौल बना रहे हैं. इस खबर पर फौरन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) को जानकारी दी गई.
अधिकारियों ने फौरन उपद्रवियों को पड़कर कारवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद एक टीम पुराना बस स्टैंड की ओर रवाना हुई. पुलिस की टीम को देखकर दो लड़के मौके से भागने लगे.
पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ा. नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरालाल उर्फ खोटली निवासी चाटीडीह, अरमान खान निवासी मगरपारा बताया। दोनो के पास से एक लोहे का खोखला पाइप और 2 नग धारदार चापड़ जप्त किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफआर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड में भेजा गया.
नाम आरोपी
1- हीरालाल उर्फ खोटली पिता श्रीराम ध्रुव उम्र 29 साल निवासी चाटीडीह, पानी टंकी के पास, सरकंडा
2-अरमान खान पिता राजू खान उम्र 23 साल निवासी मगरपारा चौक सिविल लाइन
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb