नवविवाहिता की जहर का सेवन करने से मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, डेढ़ साल पहले हुआ अर्तजातीय प्रेम विवाह

Newly married woman dies after consuming poison, father accuses in-laws of harassment, inter-caste love marriage happened one and a half years ago

नवविवाहिता की जहर का सेवन करने से मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, डेढ़ साल पहले हुआ अर्तजातीय प्रेम विवाह

कोरबा : कोरबा जिले में कुसमुंडा थानांतर्गत नरईबोध गांव में रहने वाली एक नवविवाहीता ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली. डेढ़ साल पहले उसने अर्तजातीय प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ससुराल पक्ष छोटी जाति का हवाला देकर उसे प्रताड़ित किया करते थे. मामला जब हद से आगे गुजर गया तब नवविवाहीता ने जहर का सेवन कर लिया. जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना की वजह से बेटी की मौत होने का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम करमंदी निवासी काजल भारद्वाज ने डेढ़ साल पहले ग्राम नरईबोध निवासी युवक से अंर्तजातीय प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक ठाक था. लेकिन उसके बाद काजल भारद्वाज को प्रताड़ित करने का दौर शुरु कर दिया गया. छोटी जाति का हवाला देकर काजल को शारीरिक व मानिसक यातनाएं दिया जाने लगा. जिससे परेशान होकर काजल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. सेहत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
काजल के पिता ने ससुराल पक्ष पर पुत्री के साथ हमेशा मारपीट करते रहने का आरोप लगाया है. वो चाहता है,कि इस कृत्य के लिए ससुरालियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
चूंकी मामला नवविवाहिता से जुड़ा है. इसलिए नायब तहसीलदार के सामने पचंनामा की कार्रवाई पूरी गई और परिजनों का बयान लिया गया. मृतका का पीएम कराया गया. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI