संजय और बजरंग अग्रवाल के रायपुर में घर के साथ कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की रेड, ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप
IT raids on the houses of Sanjay and Bajrang Agarwal in Raipur along with the premises of many big businessmen, the raids caused a stir
रायपुर/रायगढ़ : रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के रायगढ़ और रायपुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) की टीम ने दबिश दी. राजधानी रायपुर से आई 10 से ज्यादा अधिकारियों की टीम फिलहाल रायगढ़ के हंडी चौक स्थित उनके निवास पर दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह रायपुर स्थित उनके फर्म पर छापेमारी के बाद आईटी टीम दोपहर में रायगढ़ पहुंची और लेंध्रा स्थित उनके घर में जांच शुरु की. टीम उनके फर्म से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों और लेन-देन की बारीकी से पड़ताल कर रही है. हालांकि अब तक जांच में क्या गड़बड़ियां पाई गई हैं. इसका खुलासा नहीं हुआ है.
RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस के अलावा उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल उनके भाई सुनील अग्रवाल के आवास और कार्यालयों पर भी दबिश दी. आईटी अधिकारियों ने सुबह-सुबह दस्तावेजों की जांच शुरु की और कई अहम फाइलें, डिजिटल डाटा और अन्य सामग्री भी जब्त किया. अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें थीं. उनकी कंपनियों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स और ठेकों की गहन जांच की जा रही है.
बजरंग अग्रवाल के घर और दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. और फर्म से जुड़े लेन-देन की गहन पड़ताल की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इस कार्रवाई को लेकर विभाग की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



