रतनजोत के बीज खाने से 9 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, तीन बीमार बच्चेअस्पताल में भर्ती
Health of 9 children deteriorated after eating Ratanjot seeds they were hurriedly taken to the hospital three sick children admitted to the hospital
महासमुंद : महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक स्थित ग्राम सेनभाठा में खेल मैदान से घर लौटते समय 9 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिया. जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई.
बताया जा रहा है कि घर पहुंचने के बाद बच्चों को उल्टी शुरु हो गई. बच्चों की हालत देखकर परिजनों ने बच्चों को बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादातर बच्चों की तबियत सामान्य हो गई. हालांकि तीन बच्चों को सतर्कता के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सभी प्रभावित बच्चे 6 से 12 साल की उम्र के हैं. चिकित्सकों के मुताबिक रतनजोत के बीज में विषाक्त तत्व होते हैं. जो बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने इस घटना पर ध्यान देते हुए जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. और लोगों को रतनजोत के बीज से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा.
गांववासियों से अनुरोध है कि वे इस तरह की विषाक्त वस्तुओं से दूर रहें और बच्चों को खेल के दौरान सतर्क रखें.
यह घटना माता-पिता और शिक्षकों को चेतावनी देती है कि बच्चों को जहरीले पौधों के बारे में जागरुक करना बहुत जरुरी है. बच्चों को खेलते समय सावधान रहने की सीख देनी चाहिए और जहरीले पौधों के पहचान के बारे में जानकारी देनी चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



