मंदिर में पूजा कर रहे कैंसर पीड़ित सीनियर वकील पर जानलेवा हमला, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में आक्रोशित वकीलों ने की जमकर पिटाई, अजय गिरफ्तार

A senior lawyer suffering from cancer was attacked while he was praying in a temple. The accused was beaten up by angry lawyers in the court. Ajay was arrested.

मंदिर में पूजा कर रहे कैंसर पीड़ित सीनियर वकील पर जानलेवा हमला, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में आक्रोशित वकीलों ने की जमकर पिटाई, अजय गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराधी का हौसला तो देखिये मंदिर में पूजा करते हुए कैंसर पीड़ित अधिवक्ता पर जानलेवा कर दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है.  यहीं नहीं अपराधी ने बीच बचाव करने आए दो लोगों पर भी जानलेवा हमला किया इस घटना से जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा था. आरोपी की न्यायालय परिसर में पुलिस फोर्स के बाद भी वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी.
दरअसल खमतराई इलाके में गुरुवार को सीनियर वकील दिर्गेश शर्मा पर अजय सिंह ने चाकू से जानलेवा हमला किया था. पीड़ित वकील की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने FIR कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी अजय सिंह को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान आक्रोशित वकीलों ने आरोपी की पिटाई कर दी.
आरोपी अजय सिंह ने सीनियर वकील दिर्गेश शर्मा से एक केस का विरोध किया था. जब वकील ने मना किया तो आरोपी ने घर में घुसकर अधिवक्ता का कैंसर के इलाज के चलते उसी जगह पर ही चोट पहुंचा कर हमला कर दिया. साथ ही बीच बचाव करने आए दूसरे व्यक्ति को चाकू से हमला कर दिया. जान से मारने धमकी दे रहे अपराधी को क्यों मार पीट कर रहे कहने पर तीसरे को भी घायल कर दिया.
इस मामले की रिपोर्ट करने खमतराई थाना जाने पर थाने के सब इंस्पेक्टर आरोपी का बचाव करने जुगत लगाता रहा और हमलावर को भी रिपोर्ट लिखाने की बात करने की जानकारी मिलने पर काफी तादाद में जिला कोर्ट के वकील थाने पहुंच गए. तब जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई.
इस घटना के बाद से वकीलों में काफी गुस्सा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी तादाद में पुलिस तैनात थी. फिर भी वकीलों ने मौका पाकर आरोपी की पिटाई कर दी. वकीलों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वकीलों के संगठन ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है और आपात बैठक बुलाकर भविष्य की रणनीति बनाने की बात कही है.
वहीं अदालत ने आरोपी को वकील पर कातिलाना हमले के आरोप में जेल भेजने का फैसला सुनाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI