एटीएम कार्ड के जगह कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा नकाबपोश चोर, जमकर की तोड़फोड़ फिर भी नहीं निकला पैसा, सीसीटीवी में कैद फुटेज, गिरफ्तार
Masked thief arrived with an ax instead of ATM card vandalized fiercely still no money came out footage captured in CCTV accused absconding
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एटीएम में चोरी के नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है. एक चोर कुल्हाड़ी लेकर एक एटीएम में पहुंचा था. लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी जब वो चोरी नहीं कर पाया तो उसने कुल्हाड़ी से एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ ये घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले मोपका तालाब के पास के बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में रात 1:40 बजे हुई. वीडियो में देखा जा सकता है. एक नकाबपोश एटीएम में घुसकर चोरी करने की कोशिश करता है. लेकिन कामयाब नहीं होने पर एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़ डाला. ATM तोड़ने के बाद भी जब पैसे नहीं निकला, तब वह भाग निकला.
मिली जानकारी के मुताबिक लालखदान में रहने वाले सांतेश मिश्रा हिताची पेमेंट सर्विस में फील्ड आफिसर हैं. उनकी कंपनी बैंक आफ इंडिया के ATM की देखरेख करती है. शनिवार की सुबह सफाई कर्मचारी सरकंडा के मोपका स्थित ATM बूथ की सफाई करने पहुंचा. इस दौरान वहां पर मशीन टूटा मिला. कर्मचारी ने तत्काल इस घटना की जानकार फील्ड आफिसर को दी. इस पर फील्ड आफिसर भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत की. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार जांच की गई. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच से आरोपी की पहचान हुई. आरोपी संजय धुव को उसके गांव नवागांव, बिल्हा से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार होने के बाद संजय धुव ने पुलिस के सामने अपने बयान में जुर्म करना कबूल किया. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी (धारदार हथियार) बरामद की गई. जिसे विधिवत जप्त किया गया है.
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसे आज, 25 नवंबर 2024 को अदालत में पेश किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 303, 62, और 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
आरोपी के कुल्हाड़ी लेकर एटीएम में प्रवेश करने और घटना को अंजाम देने की तैयारी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि पैसे चुराने में नाकाम रहने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने जांच तेज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
सुझाव और सुधार के उपाय
1. रात्रीकालीन गार्ड की नियुक्ति: प्रत्येक एटीएम स्थल पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति आवश्यक है, खासकर रात के समय
2. सीसीटीवी सिस्टम में सुधार: एटीएम में लगे कैमरों की नियमित जांच होनी चाहिए और उनकी फुटेज की गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए. ताकि जरुरत पड़ने पर आरोपी की पहचान में आसानी हो.
3. बैंकों की जिम्मेदारी: बैंक प्रबंधन को अपनी एटीएम सुरक्षा नीति की समीक्षा करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी एटीएम में सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण और व्यवस्था हो.
4. सामुदायिक निगरानी: आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी एटीएम सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
बिलासपुर की यह घटना केवल एक वारदात नहीं है. बल्कि यह एटीएम सुरक्षा की कमजोरियों की ओर एक गंभीर इशारा है. जब तक बैंक अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत नहीं करेंगे और प्रशासन इसके प्रति सख्त नहीं होगा. इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाना मुश्किल होगा. एटीएम सुरक्षा में सुधार करना न सिर्फ बैंकिंग प्रणाली के लिए जरुरी है. बल्कि यह आम नागरिकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए भी जरुरी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



