कार में छिपाकर ले जा रहे चीतल की खाल, अवैध तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने लिया एक्शन, गरियाबंद के बारुका में सपड़ाए दो तस्कर दम्पप्ति
Cheetal skin was being carried hidden in the car forest department took action against illegal smuggling two smuggler couple arrested in Baruka of Gariaband
गरियाबंद : कार में वन्यप्राणी की खाल की अवैध तस्करी की खबर पर वन विभाग गरियाबंद द्वारा वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 22 नवम्बर को सुबह करीब 8:45 एक मारुती सुजकी बलेनो वाहन नंबर CG13 M 7333 में वन्यप्राणी की खाल अवैध तस्करी कर गरियाबंद से रायपुर की तरफ जा रही है इस खबर के मिलने पर विभाग के आला अधिकारीयों के निर्देश में तत्काल नाकाबंदी कर दी गई.
नाकाबंदी के दौरान वनोपज जांच नाका बारुका में उक्त वाहन को रोककर जांच पड़ताल किया गया. जांच में उक्त वाहन से एक नग चीतल की खाल बरामद की गई.
जिसके बाद कार और कार वाहन मालिक मयूर वखारिया और स्वाति वखारिया, गरियाबंद को कोतवाली थाना गरियाबंद लाकर विस्तृत जांच पड़ताल किया गया. एवं आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 09, 39, 44, 48 (A), 50, 51, 52 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) (ज) के अंतर्गत जुर्म दर्ज कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के सामने पेश किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



