फांसी के फंदे में लटकता मिला स्टूडेंट का शव, मां की साड़ी से स्कूल के बाथरुम में 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड, युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Dead body of student found hanging 9th class student committed suicide in school bathroom using mothers saree created panic police engaged in investigation
धमतरी : धमतरी जिले के रुद्री में छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. मृतक समीर साहू सरस्वती शिशु मंदिर भोएना में कक्षा 9वीं का छात्र था. स्कूल परिसर में बने शौचालय के अंदर घर लेकर आए साड़ी को फांसी का फंदा बना मौत को गले लगा लिया. खुदकुशी की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
कॉफी देर से छात्र नजर नहीं आने पर उनकी खोजबीन किया गया. जिसके बाद शौचालय में लटका नजर आया. छात्र की खुदकुशी से हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि छात्र घर से अपनी मां की साड़ी बस्ते में रखकर स्कूल गया और बाथरुम जाने के बहाने उसने वहां साड़ी से फंदा बना कर खुदकुशी कर ली. फिलहाल खुदकुशी के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के पीछे के वजह का पता लगाने परिजनों स्कूल के शिक्षकों समेत सभी से पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिलासपुर/पचपेड़ी : बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
मिली जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा गुड़ी चौक में रहने वाले प्राग यादव पिता सुनाराम यादव उम्र 24 साल बीती रात 9 बजे के आसपास बाहर से घूमकर अपने घर पहुंचा. जो खाना खाकर अपने कमरे चला गया और तेज आवाज में साउंड को चालू कर साउंड सुन रहा था. जब मृतक का भाई लालू राम ने तेज आवाज में चल रहे साउंड को बंद करने कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसका भाई प्राग यादव घर के म्यार में रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ था.

जिसके बाद इसकी खबर आसपास के लोगों समेत पचपेड़ी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मस्तूरी स्थित मर्च्युरी भेज दिया. और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया. पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



