चोरी की एक बाइक की तलाश में निकली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 मोटर सायकल के साथ नुवापाड़ा (उड़ीसा) के दो शातिर चोर गिरफ्तार

Police got a big success in search of a stolen bike two vicious thieves from Nuvapara Orissa arrested with 20 motorcycles

चोरी की एक बाइक की तलाश में निकली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 मोटर सायकल के साथ नुवापाड़ा (उड़ीसा) के दो शातिर चोर गिरफ्तार

गरियाबंद : वर्ष 2019 में थाना देवभोग में हुए चोरी के मामले में मुखबीर से मिली खबर के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर के निर्देशन में SDOP मैनपुर बाजी लाल सिंह और थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतमचंद गावडे की सक्रियता से चोरी की मामले में फिर से खुलासा किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में प्रार्थी अनुप सिह ठाकुर ने 5 मार्च 2019 के करीब 4 बजे जनपद कार्यालय देवभोग मे अपने मोटर सायकल नम्बर CG04 LN 7295 को खड़ी कर जनपद कार्यालय देवभोग मे काम करने के बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल खड़ी की गई जगह पर नही था. आसपास पता करने पर गाड़ी कही कुछ पता नही मिला. घर गया और घर से अपने छोटे भाई के नई मोटर सायकल एचएफ डिलक्स से दोनो पतासाजी करने के बाद नही मिलने पर वापस रात में अपने घर पहुचकर नई एचएफ डिलक्स को घर के सामने खड़ी कर सो गये थे.
रात करीब 01.30 बजे प्रार्थी के छोटे भाई वॉशरुम करने के लिए उठा तो देखा आंगन मे गाड़ी नही थी. जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था. सुबह पता चला कि ग्राम घोघर और दरलीपारा के मध्य प्राईमरी स्कूल के पास मोटर सायकल को जला दिये हैं. जो मोैके पर जाकर देखने से प्रार्थी के वाहन नम्बर CG04 LN 7295 का होना पाया गया.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 58/2019 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 14.03.2019 को डोमान सोनी पिता पिताम्बर सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन गंगराजपुर थाना देवभोग से पुछताछ करने पर दिनांक 05.03.2019 के शाम लगभग 04-05.00 बजे प्रार्थी अनुप सिह के साथ आपसी रंजिश होने से देवभोग जनपद कार्यालय के सामने से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एलएन 7295 को चोरी कर दरलीपारा प्राईमरी स्कूल के पास पेट्रोल निकालकर जला देना बताया व मोटर सायकल नम्बर OD26 C 7894 एचएफ डिलक्स को चोरी करने से इंकार किया.
दिनांक 04.09.2024 को ग्राम सीनापाली देवभोग से मोटर सायकल नम्बर OD26 C 7894 एचएफ डिलक्स को चालक नरेश कुमार मांझी पिता चन्द्रमणी मांझी उम्र 24 वर्ष साकिन गोड़ाल थाना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा) और मोटर सायकल के पीछे बैठे खगेष्वर मांझी पिता मालखन मांझी उम्र 25 साल साकिन चाहरपाली थना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा) को शक के आधार पर थाना लाकर पूछताछ करने पर 5 मार्च 2019 की रात को प्रार्थी के मकान से आरोपी नरेश कुमार मांझी पिता चन्द्रमणी मांझी उम्र 24 साल साकिन गोड़ाल थाना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा) के द्वारा चोरी करना कबुल किया.
पूछताछ के दौरान ही अलग-अलग जगह से मोटर सायकल नम्बर (1) CH04 H 3479 पैशन प्लस, (2) OR08 E 9888 सीडी डिलक्स, (3) CG04 DY 0942 बजाज डिस्कवर, (4) CG07 LX 7874 एचएफ डिलक्स, (5) OR08 D 4708 पैशन, (6) OD 08- 6497 अपाचे, (7) CG04 LT 9634 एचएफ डिलक्स, (8) OR26 9920 पैशन, (9) OD 08 A 7964 सीडी डॉन, (10) CG23 L 3809 एचएफ डिलक्स, (11) CG04 KX 3620 एचएफ डिलक्स, (12) CG04 HT 0914 स्प्लेण्डर प्रो, (13) CG06 PA 5662 डिस्कवर, (14) OR24 0930 स्प्लेण्डर, (15) CG06 GS 8764, प्लेटीना-100, (16) सीडी डॉन, पैशन, के साथ 3 अन्य मोटर साइकिल कुल 20 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार कर चोरी किये गये 20 मोटर सायकल मे से 5 मोटर सायकल OR24 0930 स्प्लेण्डर, CG06 GS 8764, प्लेटीना-100, सीडी डॉन, पैशन को अपने साथी खगेश्वर मांझी निवासी चाहरपाली उडीसा को देना बताया.
मोटर सायकल नम्बर OD26 C 7894 एचएफ डिलक्स को मामले मे जप्त कर बाकी 20 मोटर सायकल को चोरी के शक के आधार पर आरोपियो के खिलाफ अलग से इस्तगासा क्रमांक 01/2024 धारा 35 (1-5)(3) बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस के तहत किया गया है.
नाम आरोपी :-
01. नरेश कुमार मांझी पिता चन्द्रमणी मांझी उम्र 24 साल साकिन गोड़ाल थाना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा)
02. खगेश्वर मांझी पिता मालखन मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन चाहरपाली थना सीनापाली जिला नुवापाड़ा (उडीसा)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb