आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ससुराल में संदिग्ध मौत, भाई बोला- मुंह नाक से खून, कई जगह चोट के निशान, टूटा मंगल सूत्र, जांच में जुटी पुलिस

Suspicious death of Anganwadi worker in her in laws house brother said bleeding from mouth and nose injury marks at many places Mangal Sutra broken police engaged in investigation

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ससुराल में संदिग्ध मौत, भाई बोला- मुंह नाक से खून, कई जगह चोट के निशान, टूटा मंगल सूत्र, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद/छुरा : मायके में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी कर रही महिला की ससुराल में संदिग्ध हालत में शव मिला है. खबर के बाद पुलिस मौके पर पहूंच पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. मामला छुरा थाना क्षेत्र के कसेकेरा गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले में छुरा थाना क्षेत्र के कसेकेरा गांव में रहने वाली खेमबाई ध्रुव उम्र 32 साल का शव संदिग्ध हालत में उसके बेड रुम में मिला. मृतका के परिजनों को हत्या की आशंका जताई है. मृतका के भाई दूजलाल ने कहा कि शरीर में चोंट के कई जगह निशान थे. जिसके देखते हुए पुलिस को शाम को खबर दिया गया. खबर के बाद पुलिस मौके पर पहूंच पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने अपने साथ फोरेंसिक टीम भी साथ ले गई. देर शाम 8 बजे तक पुलिस की शुरुआती जांच जारी थी. एडिशन एस पी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मामला संदिग्ध है. मृतिका के मायके वालों ने हत्या के आरोप लगाया है. जिसकी जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि पति अंतिम संस्कार करने में तुला हुआ था. मृतिका के परिजनों ने जिस्म में चोंट के निशान देख पुलिस को खबर दी. और हत्या की आशंका पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पति गोबिंद ने खेमबाई की सांस थम जाने की खबर उसके मायके में फोन कर सुबह ही मृतिका के बड़े भाई दूजलाल को दिया. बुरी खबर सुनते ही परिजन पीपर छेड़ी से कसेकेरा पहुंच गए. भाई दूजलाल ने बताया कि जिस मौत को उसका बहनोई सामान्य बताकर जल्दी से जल्दी अंतिम संस्कार कराने जुटा था. वह मौत समान्य नही है. नाक मुंह से खून निकल रहा था. मंगलसूत्र टूटा हुआ था. हांथ के अलवा शरीर में कई जगह चोंट के निशान थे. माजरा देख पीड़ित परिवार ने गांव वालो को इक्ट्ठा कर लिया. शाम 5 बजे तक बैठक चली तब जाकर जांच से पहले अंतिम संस्कार नही करने पर ससुराल वाले राजी हुए.
मृतका गोबिंद की दूसरी पत्नी थी. दो साल पहले ही शादी हुई थी. महिला के बच्चे नही थे. मृतका ज्यादातर अपने मायके में रहती थी. कभी कभार ससुराल आती थी. परिजनों ने कहा की पति-पत्नी के बीच कभी भी कोई अनबन नही हुई थी. लेकिन आज हुई घटना से मायके के अलावा गांव वाले भी हैरान हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb