पिता के बीमार होने का फायदा उठा जालसाजी कर रिश्तेदारों पर कीमती जमीन हड़पने का आरोप, दो भाइयों ने थाने में की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
Taking advantage of father illness relatives were accused of grabbing valuable land by fraud two brothers complained in the police station police engaged in investigation
रायपुर : राजधानी रायपुर में कूटरचना कर जमीन हड़पने की शिकायत खरोरा के दो भाइयों ने खम्हारडीह थाने में की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायतकर्ताओं ने अपने पिता के पैरालिसिस होने का फायदा उठा कर कूटरचित कागजात के जरिए उनकी मालिकाना जमीन रिश्तेदारों द्वारा हड़पने के आरोप में संबंधितों पर कार्रवाई करने अपील की है.
मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक नवजोत सिंह और जसप्रीत सिंह भाटिया ने अपने पिता के बीमार होने का फायदा उठाकर कुटरचित मुख्तियारनामा बनाकर राजधानी रायपुर की खमहारडीह स्थित बेशकीमती जमीन उनके अपने रिश्तेदारों द्वारा खुद के नाम कर लेने की शिकायत की गई है. उनका आरोप है कि उनके पिता पैरालिसिस हो जाने से काफी बिमार चल रहे थे. उनका इलाज रामकृष्ण केयर हास्पीटल में चल रहा था. वे अक्सर बिस्तर में रहते थे. वे कहीं आना-जाना नहीं करते थे. बाद में उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने जाने की वजहसे उन्हे इलाज के लिए हैदराबाद ले गये थे. जहां उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से उन्हें 24 सितम्बर 2013 को डिस्चार्ज करने के बाद खरोरा वापस लाया गया था और 13 अक्तूबर 2013 को उनकी मौत हो गई.
फरवरी 2010 से जबसे वे बिमार थे अपने मृत्यु दिनांक तक अपने किसी भी काम से बाहर आना-जाना नहीं किया. लेकिन इसी बीच उनके तथाकथित रिश्तेदारों द्वारा फर्जी मुख्तियारनाम बना कर जमीन अपने नाम करा लिया गया.
आवेदकों का कहना है की उनके पिता उक्त रिश्तेदार के साथ काम भी किये थे जिसके चलते उन्हें जमीन की जानकारी थी और बीमारी के बारे में भी जानते थे.
आवेदकों ने आरोप लगाया कि जब उनके पिता को नाजुक हालत में इलाज के लिए बाहर हैदराबाद ले जाने के बाद भी उनकी सेहत ठीक नहीं होने की जानकारी रिश्तेदारों को लगी. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन अपने नाम करा ली गई.
जबकि गुरुजीत सिंग भाटिया फरवरी 2010 से पैरालिसीस अटैक आने की वजह से बिस्तर में थे. वे कभी पंजीयक कार्यालय नहीं गए. वहीं उनकी मौत के बाद उक्त मुख्तियारनामा जो कि शून्य हो चुका था के आधार पर शिकायतकर्तागण को सूचना दिए बिना नामांतरण भी करा लिया गया है.
आवेदक ने सारे दस्तावेजों के साथ मामले की शिकायत संबंधित थाने में की है और जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए इंसाफ दिलाने अपील की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



