किराना दुकानदार से ठगी, अनजान युवक खुल्ले मांगने के बहाने पांच सौ के एक सीरियल नंबर के 5 नकली नोट थमाकर हुआ फरार

Grocery shopkeeper cheated unknown youth absconded after handing over 5 fake notes of one serial number of Rs 500 on the pretext of asking for change

किराना दुकानदार से ठगी, अनजान युवक खुल्ले मांगने के बहाने पांच सौ के एक सीरियल नंबर के 5 नकली नोट थमाकर हुआ फरार

धमतरी/नगरी : खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम फरसगांव में एक अज्ञात युवक के द्वारा किराना दुकान संचालक को 500-500 रुपये का छुट्टा देने की बात कहा जब दुकानदार ने छुट्टे के रुप 25 सौ रुपए दिए तो शातिर ठग ने छुट्टे के बदले 500 रुपए का पांच नकली नोट थमा कर चलता बना. दुकानदार जब तक समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आरोपी फरार हो गया था. जिसका पीछा करते हुए दुकानदार ने ग्राम घटुला तक पहुंच गया. लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चल पाया. 
पीड़ित दुकान संचालक दयाराम मरकाम ने बताया कि सुबह एक अनजान युवक दुकान पर आया और मजदूरों को पैसे देने के बहाने 3 हजार का खुल्ला मांगने लगा. मना करने पर उसने 25 सौ का खुल्ला मांगा. खुल्ला देने के बाद वह पैसे लौटाने में हिचकिचा रहा था. दोबारा कहने पर जब उसने पर्स से पैसे निकाले. तो वह नोटों को छांटने का नाटक करने लगा. आखिर में उसने शर्ट की ऊपरी जेब से पैसे निकालकर उसे दिए और पैसे लेकर युवक मौके से चलता बना.
हैरान करने वाली बात है कि बदमाश ने दूकान संचालक को जो नकली नोट थमाए थे उन सभी के सीरियल नंबर एक ही है. लेकिन दूकान संचालक ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. खुल्ले लेकर मौके से जाने के कुछ देर बाद जब दूकानदार को नोटों के नकली होने का पता चला. लेकिन जब तक दुकानदार उसे पकड़ पाता. तब तक बदमाश नौ दो ग्यारह हो गया था. इस मामले के सामने आने के बाद ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपाने वाले शातिर अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb