छोटे कृषि प्लॉट खरीदना होगा महंगा, सरकार की बदनीयती से बढ़ेगा रजिस्ट्री खर्च, किसानों की बढ़ेगी परेशानी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा

Buying small agricultural plots will be expensive registration expenses will increase due to bad intentions of the government problems of farmers will increase State Congress Committee spokesperson Surendra Verma

छोटे कृषि प्लॉट खरीदना होगा महंगा, सरकार की बदनीयती से बढ़ेगा रजिस्ट्री खर्च, किसानों की बढ़ेगी परेशानी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि जनविरोधी भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पहले पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय दी जा रही कलेक्टर गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की छूट को खत्म किया. इसके साथ ही पंजीयन शुल्क को दो फीसदी से बढ़कर चार फ़ीसदी कर दिया और अब 50 डिसमिल यानि आधा एकड़ से कम की कृषि भूमि पर स्टाम्प ड्यूटी की गणना हेक्टेयर के स्थान पर अब वर्ग मीटर की दर से निर्धारित करने का साजिश रची है. नई पद्धति लागू होने के बाद छोटे कृषि प्लॉट की रजिस्ट्री खर्चा और फीस बेतहाशा बढ़ना तय है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार जनता की जेब में डकैती डालने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. 2019-20 की कलेक्टर गाइडलाइन दरों में जो बदलाव किया गया था. उसे संशोधित किया जा रहा है. अब 50 डिसमिल यानि 22000 वर्ग फीट से कम कृषि जमीन की गणना हेक्टेयर के बजाय वर्गमीटर में किया जाएगा. खबर है कि उक्त संदर्भ में केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को राज्य सरकार के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा. नई गाइडलाइन तब जारी की जाएगी. जब जमीन की गणना इसी पद्धति से की जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि अलग-अलग छोटे कृषि प्लांट की गणना अलग-अलग तरह से किए जाने से जनता की दिक्कतें बढ़ना स्वाभाविक है. साय सरकार जनता से वसूली कर अपनी तिजोरी भरना चाहती है. भाजपा सरकार का संरक्षण जमीन दलाल और एजेंट किस्म के लोगों पर है. जिनके इशारे पर ही ऐसे जन विरोधी फैसले थोपे जा रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI