धमतरी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात, घर अंदर घुसकर पड़ोसी ने मारा चाकू, व्यक्ति गंभीर रुप से घायल, पूरे जिले में दहशत का माहौल
Another stabbing incident in Dhamtari a neighbour entered the house and stabbed a person the person got seriously injured panic spread in the entire district
धमतरी : धमतरी जिले में एक बार फिर चाकूबाजी का वारदात हुई है. जहां एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. बता दें जिले में लगातार चाकूबाजी का वारदात बढ़ते ही चले जा रही है. जिसके चलते पूरे जिले भर में डर का माहौल बना हुआ है.
ताजा घटना जिले के बेंद्रा नवागांव की है जहां दिनेश ढीमर नामक एक व्यक्ति को उनके ही घर अंदर घुसकर पड़ोसी ने चाकू से जबरदस्त हमला कर दिया. आरोपी ने दिनेश के गर्दन पर चाकू से वार किया लेकिन बचाव में हाथ सामने लाने पर हाथ के कलाई के पास की नस कट गई. जिसके चलते खून रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. वार इतना तेज था कि दिनेश गंभीर रुप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने घर के अंदर घुसकर चाकू से हमला किया है. नाजुक हालत को देखते हुए परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लाया. जहां घायल का इलाज जारी है. डॉक्टर की माने तो हाथ में चाकू से हमला काफी गहरा हुआ है अगर सही समय में इलाज नहीं मिलता तो निश्चित ही जान चली जाती.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



