राजिम में युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी आदतन बदमाश

Police succeeded in arresting two accused who brutally beat a youth to death in Rajim the accused are habitual criminals

राजिम में युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी आदतन बदमाश

गरियाबंद/राजिम : गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में एक युवक की पीट पीटकर बेरहमी से कत्ल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 15 अगस्त को राजिम क्षेत्र के ग्राम तरीघाट में दो लोगों ने मिलकर मामूली बात पर युवक की पिटाई कर दी. जिससे युवक बेसुध हो गया. परिजन इलाज के लिए युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
मृतक के पिता धनजी साहू ने पुलिस को बताया कि गांव के भाव सिंह यादव अपने दोस्त किशन चंदेल घर पहुंचा और बेटे के साथ मारपीट किया. बताया कि भाव सिंह यादव का मोबाइल बेटे एस कुमार के पास रखा हुआ था. जिसे लेने भाव सिंह और किशन चंदेल घर आए थे. मोबाइल नहीं मिलने पर भाव सिंह ने मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगी. भाव सिंह और उसका दोस्त हाथ मुक्का एवं चप्पल से पिटने लगे.
इस दौरान दोनों ने मेरे बेटे का गला दबा दिया था। दोनों के मारपीट से बेटा एस कुमार घायल हो गया. जिसका घर में उपचार कर रहे थे. उसने रात को खाना नहीं खाया था. देर रात अचानक बेटे की तबियत बिगड़ने लगी.
सुबह उसे इलाज के लिए राजिम सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे., जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि भावसिंह के पिटाई से युवक की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि भावसिंह यादव आदतन बदमाश है.
राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू ने बताया कि परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों भावसिंह साहू तरीघाट और दूसरा नवापारा निवासी किसन चंदेल उर्फ भूरु को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb