जादू-टोना के शक में बदला लेने हुई महिला की हत्या, संदिग्ध हालत में आंगनबाड़ी के पास मिली थी अर्धनग्न लाश, आरोपी गिरफ्तार

Woman murdered on suspicion of witchcraft half-dead body was found near Anganwadi in suspicious condition accused arrested

जादू-टोना के शक में बदला लेने हुई महिला की हत्या, संदिग्ध हालत में आंगनबाड़ी के पास मिली थी अर्धनग्न लाश, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसने अंधविश्वास में महिला को अपने माता-पिता की मौत का जिम्मेदार मानते हुए गला घोंटकर हत्या की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक रमेश अहिरवार निवासी पुराना थाना अकलतरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी पत्नी सुखमनी बाई उम्र 40 साल की 15 अगस्त 2024 को शाम 7 बजे घर से निकली थी. जिसे रात 8:30 बजे शराब के नशे में अकलतरा के सूरज बंजारे के साथ घुमते हुए पुराना थाना अकलतरा की तरफ जाते देखे थे. उसके बाद वह रात में घर वापस नही आई तो परिजन के द्वारा आस पास मे पता तलाश किए. लेकिन मृतिका सुखमनी बाई का कही पता नही चला. 16 अगस्त 2024 को सुबह करीब 10 बजे पता चला कि सुखमनी बाई जो खोड जाने वाले रोड किनारे आंगनबाडी के पास बेहोश हालत में पड़ी है.
इस खबर के मिलने पर परिजन जाकर देखे तो सुखमनी बाई आंगनबाडी के पास रोड किनारे घास के बीच मे पड़ी थी. जिसकी मौत हो गई थी. मामले में थाना अकलतरा में मर्ग दर्ज कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया.
मर्ग जांच को गंभीरता से लेते हुए और मृतिका का शव संदिग्ध हालत में पाए जाने से विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल फोरेंसिक टीम के साथ अकलतरा पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर सीएचसी अकलतरा से शव का पीएम कराया गया.
शार्ट पीएम रिपोर्ट मे मृतिका का गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना अकलतरा मे अपराध धारा 103(1) BNS कायम कर मामला जांच में लिया गया. अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए थाना स्तर पर फौरन टीम गठित किया गया.
इसी दौरान अकलतरा पुलिस को मुखबीर से खबर मिली कि 15 अगस्त 2024 की रात करीब 8:30 बजे अकलतरा के सूरज बंजारे के साथ मृतिका को घुमते देखने पर आरोपी सूरज बंजारे को पुलिस हिरासत में लेकर कडाई से और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर बताया कि उसके माता-पिता को जादू टोना कर मृतिका के द्वारा मारा गया है. जिसकी रंजिश पर अपने हाथ से मृतिका का गला दबाकर हत्या करना जुर्म कबुल किया. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय , सउनि दाउलाल बरेठ आरक्षक राघवेन्द्र धृतलतरे, बृजपाल बर्मन, बसंत साहू, शेषनारायण साहू, महिला आर. रश्मि भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb